/mayapuri/media/post_banners/06849dc639c18162627ebaa5c74ec00a21ecf52ba7458249ab2fc257494687b8.jpeg)
स्टार भारत हमेशा से अपने अच्छे कंटेंट के जरिए दर्शकों को कुछ नया और अलग लेकर आने के लिए तत्पर रहता है। ऐसे में जब टीवी के चर्चित निर्माता राजन शाही के शोज की बात आती है तो यह दर्शकों के दिल को छू न जाए यह भला कैसे हो सकता है। हाल ही में 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2' जैसा हिट शो देने के बाद वे अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट 'वो तो है अलबेला' के साथ लौट रहे हैं। इस शो की कास्ट लिस्ट में चर्चित अभिनेता शहीर शेख के साथ अन्य और चर्चित नाम शामिल किए गए हैं, जिसमें अभिनेता अनुज सचदेवा का नाम भी शामिल है जो चिरंजीवी की भूमिका में नज़र आएँगे।
/mayapuri/media/post_attachments/ee60c8cdba811436d9ceddca181c2318c3bd94a6655f9c4e2bfc0b4a8eb4bcc4.jpg)
आपको बता दें कि अनुज लम्बे समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं ऐसे में दर्शक और फैन्स उन्हें लेकर बहुत उत्साहित हैं। अनुज ने टीवी पर तो दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी है, लेकिन उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया है। इतना ही नहीं उनके अभिनय के कला की तारीफ ओटीटी प्लेटफार्म पर भी की गई है। अब अनुज दर्शकों को एक अलग किरदार में नज़र आएँगे जो दर्शकों में भाईचारे, आपसी प्यार और एकदूसरे के लिए मर मिटने वाले परिवार की मिसाल पेश करेगा।
/mayapuri/media/post_attachments/f72068274989594103e92352a4a5a916b2dcef159b74aaf2da1e579145c63308.jpeg)
टीवी पर अपनी वापसी और अपने किरदार को लेकर उत्साहित अभिनेता अनुज सचदेवा बताते हैं, 'भले ही मैं हर मीडियम में काम कर चूका हूँ फिर चाहे वो फिल्म, टीवी ओटीटी क्यों न हो लेकिन मेरा पहला प्यार आज भी टीवी ही है। मैं टीवी करके और अपने इस किरदार को चुनकर बहुत खुश हूँ। यहाँ हमारा अपना एक अलग परिवार बन जाता है, जिससे आप रोज टीवी पर मिलते हैं। इन कुछ सालों में मुझे मेरे फैन्स ने बहुत सारे मैसेज और इमेल्स भेजे क्योंकि वे मुझे दोबारा छोटे पर्दे पर देखना चाहते थे। रही बात राजन सर और उनके शोज की तो वो हमेशा से कमाल ही होते हैं और जब मुझे इस किरदार को लेकर राजन सर का फ़ोन आया तो मैंने भी इसके लिए झट से अपनी हामी भर दी क्योंकि मैंने पहले भी राजन सर के साथ शोज किए हैं और मैं दोबारा मिले इस मौके को खोना नहीं चाहता था। मुझे पूरी उम्मीद है कि फैन्स ने जिस प्रकार मुझे अपनी बाहें पसार कर दोबारा बुलाया हैं। उसी प्रकार वे हमेशा मुझपर और मेरे किरदार पर अपना प्यार बरसाते रहेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/d444a5017ab2ec6bd665d609a96425ae5a9a166d3b45b3ac8a681b4e78086d32.jpeg)
अनुज सचदेव की टीवी पर वापसी का गवाह बनने के लिए देखिए 'वो तो है अलबेला' शो इस 14 मार्च से हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे, सिर्फ स्टार भारत पर।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)