/mayapuri/media/post_banners/31bcdc9258ae097e72132caf400228bd401b165243a195ad1c188fcdffbf8854.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते है। साथ ही वो एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियां बटोरते है। लेकिन इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर जाने-माने फिल्म निर्देशक मुदस्सर अजीज की फिल्म को लेकर चर्चा में हौ। वहीं इस फिल्म को जैकी भगनानी प्रोड्यूस करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/48f53e9b1f7368d78304415bc015690a1ab4177bd9dc5747d92ad007cd0ab682.jpg)
आपको बता दे कि, इस फिल्म के टाइटल को लेकर रोचक जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म का टाइटल 'मेरी पत्नी का रीमेक' रखा गया है। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें अर्जुन दर्शकों को हंसाते- गुदगुदाते नजर आएंगे। वहीं मुदस्सर जिस तरह की कॉमेडी फिल्म को पर्दे पर लाना चाहते हैं, उसका टाइटल भी उसके साथ काफी मेल खाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/f207270db209f2c260c722ea478eec6342f48ec501e3f38ed093fb24406f2a9b.jpg)
वहीं काफी लंबे समय बाद कॉमेडी करने के लिए एक्टर अर्जुन भी उतावले हैं। इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम भी जोरो-शोरो पर चल रहा है। साथ ही इंडस्ट्री के कुछ और बड़े कलाकारों को फिल्म में शामिल किया जाएगा, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में दो फीमेल लीड एक्ट्रेस को कास्ट किया जा सकता है और साथ ही कुछ बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ इसको लेकर बातचीत भी चल रही है। वहीं इस फिल्म की लगभग दो सप्ताह में कास्टिंग पूरी हो जाएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/fa99543682d2aab8b3f69f69ff99592ed5d08118b9d6e7c7fdcc990d413dcea8.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)