/mayapuri/media/post_banners/068ea87cf697cada7c06a4b48b8cd0d4cb00d49eb3c9e5b66e62502007ba0b84.jpg)
टीवी और बॉलीवुड के जानें-मानें एक्टर गुरमीत चौधरी अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है। गुरमीत को सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव देखा जाता है। इसी बीच गुरमीत चौधरी ने एक बहुत बड़ी गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की है। एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी बहुत जल्दी माता-पिता बनने वाले है।
/mayapuri/media/post_attachments/0f7e41f17c57708fcd5c6af4c2e5e69a003582a16b9b4d706f56ac28ce081c77.jpg)
आपको बता दें कि, एक्टर गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। वहीं फोटो में गुरमीत और देबिना ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे है। साथ ही फोटो में आप देख सकते है कि, गुरमीत अपनी पत्नी और एक्ट्रेस देबीना की कमर पर हाथ रखकर खडें है और देबिना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है। वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए गुरमीत ने कैप्शन में लिखा- टू बीइंग 3... चौधरी जूनियर आ रहा है।
वहीं एक्टर गुरमीत चौधरी और देबीना की शादी को लगभग 11 हो गए है। इन दोनों की शादी के साल 2011 मे हुई थी जिसके बाद ये कपल का फर्स्ट बेबी है। लगभग 11 साल बाद गुरमीत और देबीना के घर में नन्हे बच्चे की किलकारियां गूजेंगी। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद फैंस उन्हें काफी बधाईयां दे रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/280a0fad1f86c6e6f6ee97b0b182125e4c66600aa8ba18731d998eb6489fe98a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)