के.रवि (दादा)
वैसे दुनिया के हर इंसान क अपना कोई ना कोई आईडल होता है। गुरु होता है। ऐसे ही बॉलीवुड के रियल ही मैन धर्मेंद्र को अपना आइडल मानते हैं वीडियो किंग गुरु सिंह।
जी हां, धर्मेंद्र से वह काफी बार मिल भी चुके हैं और उनसे काफी प्रेरणा लेते हैं। जी म्यूज़िक, टी सीरिज और पीटीसी से निर्माता गुरु सिंह के गाने रिलीज होकर लोकप्रिय हो गए हैं। गुरु सिंह की कम्पनी का नाम कॉसमॉस एंटरटेनमेंट है। अब तक को-प्रोड्यूसर और प्रोड्यूसर के रूप में इनके 7 गाने रिलीज हो चुके हैं। गुरु सिंह क्वांटिटी में नहीं क्वालिटी में विश्वास रखते हैं यही वजह है कि वह कम गाने प्रोड्युस करते हैं मगर गाने काफी लैविश, दमदार और यादगार होते हैं।
उनका मानना है कि अगर गाने मधुर हों और लोकेशन शानदार हो तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाती है। दुबई से लेकर शिमला तक उन्होंने अपने वीडियो शूट किए हैं। वह आम आदमी को देश विदेश की बेहतरीन लोकेशन्स अपने म्यूज़िक वीडियो के माध्यम से दिखाना चाहते हैं। गुरु सिंह का लेटेस्ट साँग लकीरें यश वडाली ने गाया है। जी म्यूज़िक से रिलीज इस लव ट्रायंगल स्टोरी पर बेस्ड म्यूज़िक वीडियो को शिमला की हसीन वादियों में शूट किया गया है। इसके पहले मध्य प्रदेश के सिंगर रितिक चौहान का वीडियो हबीबी दुबई में फ़िल्माया गया था जिसे खूब बेहतर रेस्पॉन्स मिला है।
गुरु सिंह का कहना है कि वह म्यूज़िक वीडियो के जरिये देश के प्रतिभाशाली सिंगर्स, एक्टर्स, कंपोजर्स को एक अवसर देना चाहते हैं, उन्हें एक प्लेटफार्म देना चाहते हैं अपने टैलेंट को दिखाने के लिए। गुरु सिंह के अधिकतर गाने जी म्यूज़िक से रिलीज हुए हैं और वह मानते हैं कि जी म्यूज़िक नए टैलेंट्स, उनके गितो को रिलीज और प्रोमोट करने का काम बढ़िया से कर रही है। सिंगर्स और एक्टर्स के लिए भी जी म्यूज़िक का ब्रांड मिलना बड़ी बात होती है, उन्हें आगे काम मिलने में आसानी होती है।
अपनी माँ शरणजीत कौर से बेहद प्यार करने वाले गुरु सिंह का भविष्य में एक ऐसा गाना बनाने का इरादा है जो तमाम मां को समर्पित हो। उनका कहना है कि दुनिया मे मां का दर्जा बहुत बड़ा होता है। मेरी मां ही मेरे लिए प्रेरणा रही हैं। मैं सभी की मां की इज्जत करता हू, और उनके लिए एक गाना बनाना चाहता हूँ। गुरु सिंह एक फौजी परिवार से सम्बन्ध रखते हैं इसलिए फौजियों के लिए एक देशभक्ति गीत बनाना भी उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।
गुरु सिंह जरूरतमंदों की हेल्प भी करते हैं मगर उन्हें बड़ी खामोशी के साथ किसी की मदद करने की फितरत है। वह ऊपरवाले का एहसान मानते हैं अगर उनको किसी की सहायता के लिए जरिया बनाया है। गुरु सिंह शुरू में मंज़िल की ओर अकेले ही चले थे मगर दोस्तों का काफिला मिलता गया और कारवां बनता गया। उनकी टीम में अभिलाष सिंह ठाकुर, अमरजीत सिंह ठाकुर, महेश राणा, समीर दलाल, अक्षय कलेड़ी, गौरव घई और मास्टर सीके सिंह जैसे लोग शामिल हैं। आज के दौर मे गुरु सिंह मुझिक की दुनिया में एक उभरता पंजाबी वो पुत्तर हैं ,जो संगीत को अपने लैविष तरीके से दुनिया में परोसने का सफल काम कर रहे हैं।