स्टार भारत पर जल्द आ रहे टीवी शो 'वो तो है अलबेला' के पैरेलल लीड कलाकार किंशुक वैद्य ने अपने शो की अच्छी शुरुआत के लिए भगवान के दर पर माथा टेका। हाल ही में उन्होंने शिर्डी साईं बाबा के धाम जाकर अपने किरदार और इस काल में सभी की सलामती के लिए कामना की। इस शो को टीवी के चर्चित निर्माता राजन शाही का बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है। जिस प्रकार राजन शाही अपने हर शो की शुरुआत से पहले सेट पर की गई पूजा के जरिए भगवान का आशीर्वाद लेते हैं ठीक उसी तरह उनके कलाकार भी इस कार्य में पीछे नहीं हैं। वहीं इस शो की कास्ट लिस्ट में अभिनेता किंशुक वैद्य के साथ दर्शकों के चहीते शहीर शेख, टैलेंटेड अभिनेता अनुज सचदेवा और खूबसूरत अभिनेत्री हिबा नवाब और अन्य कलाकार भी शामिल हैं।
अपनी शिर्डी साईं धाम की यात्रा और अपने नए शो 'वो तो है अलबेला' को लेकर उत्साहित अभिनेता किंशुक वैद्य बताते हैं, 'मैं साईं बाबा का भक्त हूँ। अपने हर शो की शुरुआत से पहले मैं शिर्डी साईं बाबा जी के दर्शन करता हूँ और उनका आशीर्वाद लेता हूँ। मेरा मानना है कि हमें ईमानदारी से अपने काम पर अपनी मेहनत झोंक देनी चाहिए बाकी का काम बाबा संभालते हैं और वो जो करते हैं अच्छा ही करते हैं। इसलिए मैं अपने शो 'वो तो है अलबेला' की अच्छी शुरुआत के लिए बाबा से प्रार्थना की। मैं शो में नकुल का किरदार निभा रहा हूँ जो मेरे अन्य किरदारों से बेहद अलग है। मैंने इस किरदार के लिए बहुत तैयारी की है। मुझे उम्मीद है हर बार की तरह इस बार भी मेरे दर्शक और फैन्स मुझपर भरोसा दिखाएंगे, मेरे किरदार को पसंद करेंगे और मुझे अपना प्यार देंगे।'
आपनो बता दें की किंशुक वैद्य ने एक बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी जहाँ से उन्होंने बहुत प्रसंशा हासिल की। दर्शकों ने उन्हें स्टार भारत के 'राधाकृष्ण' शो में अर्जुन के किरदार में उन्हें बहुत पसंद किया साथ ही वे अपने कई पौराणिक और फिक्शन किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। अब किंशुक दर्शकों को बिलकुल नए और फ्रेश रोल में नज़र आने वाले हैं।
किंशुक को 'वो तो है अलबेला' शो में नकुल के किरदार में देखने के लिए बने रहिए इस 14 मार्च से सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे केवल स्टार भारत पर!