/mayapuri/media/post_banners/dc3e2beee7df48279e822a8fff755a3c2370463717b6d27a4b592f4c279d08aa.jpg)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक है जिन्होंने अपनी कढ़ी मेहनत करके नाम कमाया है। नवाजुद्दीन की फिल्में हर किसी को देखना पसंद है और उनकी एक्टिंग के तो सभी दीवानें है। इसी बीच इन दिनों एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने नए घर को लेकर काफी चर्चा में है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में अपने सपनों का आशियाना बनाया है।
/mayapuri/media/post_attachments/01ee33bcfb5882e216e3aa49f3fb03f25dd965002cb0d659145ec9754342ff0a.jpg)
आपको बता दें कि, एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नया घर मुंबई में बनकर तैयार हो गया है। वहीं इस घर का इंटीरियर डिजाइन भी खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया है। एक्टर के इस आलीशान बंगले को तैयार होने में लगभग तीन साल लगे हैं। वहीं नवाजुद्दीन ने अपने इस बंगले को अपने होमटाउन बुढ़ाना के पुराने घर के जैसा ही बनाया है। नवाजुद्दीन का यह घर ऑल व्हाइट रंग का है।
/mayapuri/media/post_attachments/7dd64b9766985a39a72e3374e3d3069b1adce941b466b9d0b2afa7dc63b5e022.jpg)
वहीं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने पिता की याद में इस घर को बनवाया है। इसी के साथ उन्होंने अपने बंगले का नाम पिता के नाम पर रखा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने घर को ‘नवाब’ नाम दिया है। वहीं नवाजुद्दीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो, नवाज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग में काफी बिजी हैं। इसी के साथ वो जल्द ही फिल्म 'हीरोपंती 2' में भी नजर आएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/caca9166d0e17843d7f4d195591306f8681c63e0aec28637278a439c2972b1df.jpg)
/mayapuri/media/member_avatars/2025/10/31/2025-10-31t071310131z-capture-m-2025-10-31-12-43-09.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)