Advertisment

एक्टर प्रकाश राज ने खरीदे परेश रावल की फिल्म "डियर फॉदर" के राइट्स, अब साउथ भाषाओं में बनेगी ये फिल्म, निर्माता रतन जैन ने की इस बात की पुष्टि।

एक्टर प्रकाश राज ने खरीदे परेश रावल की फिल्म "डियर फॉदर" के राइट्स, अब साउथ भाषाओं में बनेगी ये फिल्म, निर्माता रतन जैन ने की इस बात की पुष्टि।
New Update

एक्टर परेश रावल की फिल्म डियर फॉदर थिएटर रिलीज के लिए तैयार हैं , 40 साल बाद गुजराती सिनेमा में परेश जी की वापसी, का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उसके पहले ही इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई हैं।  बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के बेताज बादशाह प्रकाश राज ने परेश रावल की इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं । इसके साथ ही साथ ये फिल्म साउथ की अलग अलग भाषाओं में बनाई जाएंगी।

publive-image

एक्टर प्रकाश राज को भा गई फिल्म की कहानी।

अपनी उम्दा अदाकारी से करोड़ों दिलों में घर कर चुके एक्टर प्रकाश राज को ‘ डियर फादर ’ की कहानी इतनी पसंद आई की उन्होंने इसके राइट्स खरीदे लिए। फिल्म का इमोशनल कॉन्टेंट प्रकाश राज को छू गया और उन्होंने तुरंत ले लिए फिल्म के राइट्स। आपको बता दे कि प्रकाश राज, परेश रावल और निर्माता रतन जैन के साथ लगातार संपर्क में रहते हैं और इसी वजह से उन्हें फिल्म की कहानी के बारे में पता चला।

publive-image

फिल्म डियर फादर के निर्माता रतन जैन ने की खबर की पुष्टि और इसके हिंदी वर्जन राइट के बारे में भी कहा।

गुजराती फिल्म डियर फादर के निर्माता रतन जैन ने इस ख़बर की पुष्टि कर दी हैं कि एक्टर प्रकाश राज ने साउथ भाषाओं में फिल्म बनाने के राइट्स खरीद लिए हैं। रतन जी ने कहा 'जी हा, प्रकाश राज ने फिल्म रीमेक के राइट्स खरीद लिए हैं। उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आई और उन्होंने फैसला किया कि रीमेक राइट्स तुरंत ले लिए जाए।' और जब रतन जैन से हिंदी रीमेक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा 'क्यों नही ? अभी तो हम अपनी गुजराती फिल्म, जो 4 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है उसपर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एक बार वो हो जाए तक हम इसकी हिंदी रिमेक के बारे में सोचेंगे'।

publive-image

फिल्म डियर फादर खुद परेश रावल के प्ले 'डियर फादर' का फिल्मी वर्शन हैं। जिसकी कहानी काफी रहस्यमयी हैं।

फिल्म में परेश रावल के अलावा मुख्य किरदार में गुजराती सिनेमा के मशहूर एक्टर चेतन धनानी और एक्ट्रेस मानसी पारेख हैं। फिल्म की कहानी 3 किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। जहाँ एक बूढ़े बाप और उसके बेटे-बहू से रोजमर्रा में हो रहे आपसी मतभेद और गलतफहमी की खूबसूरत कहानी हैं। जिसमें पिता का किरदार कर रहे परेश जी का अचानक एक्सीडेंट हो जाता हैं और जब पुलिस छान-बीन के लिए उनके बेटे-बहु के घर पहुँचती हैं तब दोनों देखकर दंग रह जाते हैं कि पुलिस ऑफिसर में जो शक्श हैं वो उनके पिता का हमशक्ल हैं जो हूबहू उनके जैसा दिखता हैं और वही से मोड़ आता है और शुरू होती हैं फ़िल्म की असल कहानी।

publive-image

फिल्म को डायरेक्ट किया हैं उमंग व्यास ने और प्रोडूस किया हैं रतन जैन और गणेश जैन ने। इस प्ले के राइटर थे स्वर्गीय उत्तम गाडा जी। फिल्म 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।

#Prakash Raj #Paresh Rawal #Dear Father #film Dear Father #producer Ratan Jain
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe