फिल्म द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए लगभग दो हफ्ते चुके है और ये फिल्म लगातार दर्शकों का दिल छू रही है। यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है और इसे देखने के बाद हर कोई काफी इमोशनल नजर आया है। इस फिल्म को लेकर अब तक बहुत ही कम बॉलीवुड सितारों ने सामने आकर अपना पक्ष रखा है। इसी बीच एक्टर प्रकाश राज ने इस फिल्म को लेकर विवादित बयान दिया है।
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1504679927647731714%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fthe-kashmir-files-prakash-raj-acusses-vivek-agnihotri-film-for-sowing-seeds-of-hatred-between-hindu-and-muslims-in-india
आपको बता दें कि, एक्टर प्रकाश राज ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें लोगों का काफी हिंसक रूप देखने को मिल रहा है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- द कश्मीर फाइल्स घाव भर रही है या हिंदू मुस्लिमों के बीच नफरत के बीज बो रही है? मैं बस पूछ रहा हूं। इसी के साथ एक्टर प्रकाश राज यहीं नही रुके वो एक के बाद एक ट्वीट करके सवाल पूछते रहे।
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1505119252113948673%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fthe-kashmir-files-prakash-raj-acusses-vivek-agnihotri-film-for-sowing-seeds-of-hatred-between-hindu-and-muslims-in-india
उन्होंने अगला ट्वीट करते हुए फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री से पूछा- आप दिल्ली दंगे, गोधरा केस, नोटबंदी और कोविड जैसी 'फाइल्स' को बनाना पसंद करेंगे। इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए एक्टर ने लिखा- इस फिल्म से सिर्फ हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की कोशिश ही की गई है, पूरा देश हिंदू और मुसलमानों में तब्दील हो जाएगा और जल्द ही हम भारतीय अल्पसंख्यकों में तब्दील हो जाएंगे। इसी के साथ एक्टर प्रकाश राज के इन ट्वीट्स के बाद लोग उने काफी गुस्सा है और उनके ट्वीट्स पर
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1505462434181840896%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fthe-kashmir-files-prakash-raj-acusses-vivek-agnihotri-film-for-sowing-seeds-of-hatred-between-hindu-and-muslims-in-india