Advertisment

विश्व रंगमंच दिवस पर अभिनेता राजन कुमार ने लाइव शो में दर्शकों को गुदगुदाया

New Update
विश्व रंगमंच दिवस पर अभिनेता राजन कुमार ने लाइव शो में दर्शकों को गुदगुदाया

काली दास पाण्डेय

विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर नवी मुम्बई में आयोजित एक समारोह में चार्ली चैपलिन 2 के नाम से मशहूर अभिनेता राजन कुमार ने लाइव शो में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। विदित हो कि हर वर्ष 27 मार्च को विश्वरंग मंच दिवस खूब धूमधाम से मनाया जाता है। लोकप्रिय रंगकर्मी राजन कुमार ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वरंग मंच दिवस के अवसर पर अपने लाइव शो के दौरान अपनी हास्य प्रस्तुति से दर्शकों को गुदगुदाया। मुंगेर (बिहार) के मूल निवासी अभिनेता राजन कुमार थियेटर बैक ग्राउंड से आते हैं। 'शहर मसीहा नहीं' और 'नमस्ते बिहार' जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता राजन कुमार मुंगेर (बिहार) के मूल निवासी हैं और बॉलीवुड में फिल्म निर्माण और अभिनय के क्षेत्र में क्रियाशील हैं। 'शहर मसीहा नहीं' और 'नमस्ते बिहार' जैसी बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता राजन कुमार मानते हैं कि रंगमंच की बदौलत उनके जीवन में कई बड़े चेंज आए हैं।

Advertisment

publive-image

बकौल अभिनेता राजन कुमार रंगमंच एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आर्टिस्ट को अपनी प्रतिभा को परिमार्जित करने का खुला अवसर मिलता है। थिएटर दरअसल एक कम्प्लीट आर्ट है, इसमे म्यूज़िक, डांस, एक्शन, इमोशन, संवाद अदायगी सभी कुछ शामिल हो जाता है। रंगमंच दिवस इस लिए मनाया जाता है ताकि थिएटर के प्रति जागरूकता और उमंग पैदा की जा सके। नवोदित प्रतिभाओं को सफल एक्टर बनने के लिए रंगमंच अपनाना चाहिए।

Advertisment
Latest Stories