/mayapuri/media/post_banners/7dd674aaac873749ad2921a2be194293485151eef21e875443f9afc3aca6bb8e.jpg)
बॉलीवुड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जानें माने अभिनेता स्वर्गीय ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को कैंसर की वजह से निधन हो गया था। ऋषि कपूर जैसे अभिनेता को भूले से भी नाभुलाए जा सकता । भले ही वे अब हमारी इस दुनिया में न हों, लेकिन चहेतो के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं। इस बीच उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। उनकी आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का ट्रेलर 17 मार्च 2022 को जारी होगा। लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने पिता की फिल्म पर बात करते हुए इमोशनल हो गए। और उनका यह वीडियो फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/b7c234f37917c08c077a531fe7bdde0f314294eb9e70edce6fe117ce2befcf68.jpeg)
उस वीडियो में इमोशनल हुए रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की अपकमिंग फिल्म के 'शर्मा जी नमकीन' के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। फिल्म पर बात करते हुए रणबीर कपूर कहते हैं, शर्मा जी नमकीन उनके लिए बहुत खास है। ऐसा केवल इसलिए नहीं है क्योंकि यह पापा की आखिरी फिल्म है, बल्कि यह इस लिए खास है क्योंकि वह इस फिल्म की स्टोरी पर विश्वास करते थे।
/mayapuri/media/post_attachments/8c5f8666a0a6b45bd83f87eb9fd49c12b6a3574a01c860d1e6ffaa346d12de0d.jpeg)
इस पर और आगे रणबीर कपूर कहते हैं, पापा की तबीयत जब शूटिंग के बीच में खराब हुई तो वह किसी भी तरह से इस फिल्म को पूरा करना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।' वीडियो में रणबीर आगे कहते हैं कि वो कहते हैं न द शो मस्ट गो ऑन आपने सुना होगा ये। उनके जाने के बाद एक पल के लिए यह लगा कि फिल्म कभी पूरी नहीं हो सकेगी। इसके लिए हमने प्रोस्थेटिक्स यूज कर किसी तरह इसे पूरा करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बन सकी।
/mayapuri/media/post_attachments/39a7d581d7bf85f1275d05a93118470db15248ce611b00bdefe27addb6277813.jpeg)
लेकिन ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके बचे कुछ सीन की शूटिंग परेश रावल ने की है। इसके लिए रणबीर कपूर ने उनका आभार जताया है। वीडियो में रणबीर कपूर कहते हैं, मैं परेश रावल को धन्यवाद देता हूं कि वह आगे आए और इस फिल्म को पूरा करने में काफ़ी जद्दोजहद कर हमारी मदद की।
/mayapuri/media/post_attachments/5441b4fdc9309807d3eb32deb1cfdc1bfc0d9b4c088875a811595af899aae938.jpeg)
रणबीर कपूर आगे कहते हैं कि ऐसा बहुत ही कम होता है कि किसी भी फिल्म के किरदार को दो लोग निभाएं। फिल्म जगत में यह बहुत ही दुर्लभ है। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को होली के दिन रिलीज होगा। लंबे समय से बनकर तैयार शर्मा जी नमकीन इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। उनके निधन के बाद बॉलिऊड के इस मशहूर अभिनेता परेश रावल ने फिल्म के शूट पुरे किए। जो फिल्म इस माह के आखरी में 31 मार्च को अमेजोंन प्राइम टाइम पर प्रदर्शित होगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)