-सुलेना मजुमदार अरोरा
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से आया रवि किशन और पवन सिंह का बहुप्रतीक्षित एक्शन पैक फिल्म 'मेरा भारत महान'। दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने इसका ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया हैं।
वी प्रांजल फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म के ट्रेलर में भोजपुरी इंडस्ट्री के मेगा स्टार रविकिशन और रिकॉर्ड मशीन पॉवर स्टार पवन सिंह एक लम्बे समय के बाद एक साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री की तीन खूबसूरत एक्ट्रेसस अंजना सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म की कहानी देश भक्ति पर आधारित है । ट्रेलर में रवि किशन और पवन सिंह के जबर्दस्त डायलॉग हैं। साथ ही है पॉवर स्टार पवन सिंह का एक्शन और रोमांस। पवन सिंह की एंट्री ही मारधाड़ के साथ होती है और डायलॉग है, भीड़ में खड़े होने का मकसद नहीं हमार, बल्कि भीड़ के खातिर खड़ा होना हमार मकसद बा इसके बाद पवन सिंह का आज़ाद, क्रिकेटर, लवर बॉय और संगीत प्रेमी जैसे कई शेड्स आते हैं, वही रवि किशन एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जो एंट्री होते ही कहते है कि ये उत्तर प्रदेश है जहां सफाई अभियान चलता जा रहा है, पर गाड़ी पलटने में टाइम नहीं लगता बा।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में इससे ज्यादा महंगा म्यूजिक राइट्स किसी फ़िल्म का नहीं बिका है। इसके म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कंपनी ने 1 करोड़ 51 लाख में खरीदे हैं। इसका ट्रेलर अब तक आई सभी भोजपुरी फिल्मों से भिन्न है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार कहते हैं कि यह फिल्म हमारे लिए बेहद ही खास है। इसमें दर्शकों को रवि किशन और पवन सिंह की जबर्दस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म का म्यूजिक भी एक दम हटके हैं। जिसके कारण हमने इसके ऑल राइट्स खरीदे हैं। सत्यजीत राय कृत 'मेरा भारत महान' के छायांकन और निर्देशक देवेंद्र तिवारी, निर्माता विपुल राय, संगीतकार छोटे बाबा (बसही), गीतकार अरविंद तिवारी, अरुण बिहारी, प्रकाश बारूद,विनय निर्मलव सुरजीत, लेखक अरविंद तिवारी व देवेंद्र तिवारी। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी है।