/mayapuri/media/post_banners/79d8c97cfa13ca72c3363a384950a3b594c12e4deed89d258280c3030704a660.jpg)
पिछले कुछ वर्षो में,लैंडमार्क फिल्म्स की कई फिल्में खेलो को समर्पित थी, जिनमें कुछ फिल्में साफ तौर पर खेल व्यक्तित्व की कहानी को दर्शाती है या खेल को समर्पित है. खेल परिसर की हस्तियों पर ध्यान केंद्रित कर बायोपिक्स बनाना फिल्म निर्माताओं के लिए एक उत्साह हैं। ये कहानियां प्रेरणादायक और कठिनाइयों से भरी एक दिलचस्प कहानी होती है जो दर्शकों को लुभा देती हैं। हालांकि 2018 में कई बॉलीवुड स्टार्स पर्दे पर स्पोर्ट्स प्लेयर्स की भूमिका को निभाएगे। चलिए देखते है वह सितारे जो अपने पसंदीदा स्पोर्ट्स प्लेयर के किरदार को निभाएंगे।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के सच्चे एक्शन स्टार और बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार ने अपना एक मुकाम बनाया हैं। हालांकि जल्द ही अक्षय कुमार पहली बार हॉकी प्लेयर के रूप में अपनी आगामी फिल्म 'गोल्ड' से पर्दे पर नजर आएगे। यह एक बायोपिक फिल्म है जो कि हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह एस.आर के जीवन पर आधारित हैं। जिनकी टीम ने वर्ष 1948 में एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत के लिए लंदन XIV ओलंपियाड के खेलों में पहला ओलंपिक मैडल जीता था। फिल्म की डायरेक्टर रीमा कागती हैं और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. साथ ही फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही हैं। फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज़ होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/aefef78c33b7a99984b9b7ea94560039f65efb03948e0195d944f74caf3f850a.jpg)
तापसी पन्नू
बॉलीवुड की एक्शन गर्ल तापसी पन्नू ने यह दिखाया हैं की महिलाएं पर्दे पर हर तरह का किरदार निभा सकती हैं। तापसी जल्द ही अपनी नई फिल्म 'सूरमा' में नजर आएगी। यह एक बायोपिक फिल्म है जो इंडियन हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर बेस्ड हैं। सिल्वर स्क्रीन पर हॉकी खेलकर तापसी दर्शको पर अपनी कला का जादू बिखेरेंगी फिल्म में तापसी के साथ दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे। फिल्म एक प्रेम कथा है कहानी तापसी और दिलजीत के चारों तरफ घूमती हैं। फिल्म में दोनों पेशेवर हॉकी खिलाडी के किरदार को निभाएगे। फिल्म 'सूरमा' के डायरेक्टर शाद अली हैं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसी साल जून में रिलीज़ होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/802f2f8d72b15aad11ed3b1c4f487e215807d5f42c0215a981b5d0451326babd.jpg)
अंगद बेदी
फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में बम डिस्पोजेबल एक्सपर्ट का किरदार निभाने वाले एक्टर अंगद बेदी भी इस वर्ष पर्दे पर हॉकी प्लेयर का किरदार निभाते हुए नजर आएगे। फिल्म 'सूरमा' में अंगद हॉकी प्लेयर और संदीप सिंह यानि दिलजीत के बड़े भाई का किरदार निभाएगे। इस खेल को ऊर्जा और सहनशक्ति की आवश्यकता होती है, लेकिन अंगद के लिए यह आसान बात है क्योंकि एक्टर्स को बहुत ही कम उम्र में एथलीट के रूप में ही ट्रेनिंग दी जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/2ed407ffba21a17a69184b298879346a4d29c236c7ce65b9270c5b15be8a766e.jpg)
रणवीर सिंह
अभिनेता रणवीर सिंह वास्तविक पात्रों को पर्दे पर बिखेरने के लिए सबसे अधिक मांग करने वाले एक्टर हैं। इसी सूची में एक और किरदार जोड़ने के लिये रणवीर जल्द ही कबीर खान निर्देशित इंडियन क्रिकेट पर बनी फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाएगे। खास तौर पर फैंटम फिल्म्स, अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने और मधु मंटेना द्वारा बनाई गई हैं। यह फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्व कप की जीत पर आधारित है जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर अपना पहला विश्व कप जीता था।
/mayapuri/media/post_attachments/7a680825ed5578455117d571d3af747ec6fb76fd39b6c5013ce692b8f0fd835e.jpg)
श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड के युवा कलाकारों में से एक श्रद्धा कपूर ने दिखाया है की उन्हें एक्सपेरिमेंटल रोल में बेहद रूचि हैं. श्रद्धा जल्द ही अपनी नई फिल्म में बैडमिंटन खिलाडी की भूमिका में नजर आएगी। दरअसल श्रद्धा सायना नेहवाल की बायोपिक फिल्म में सायना की भूमिका निभाएगी। अभिनेत्री ने अपनी ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी है, जिसके चलते वह बैडमिंटन स्टार की फोटो पोस्ट करती रहती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/5e9a46e90c9822ef8f55fa5f8807228c6bfc0b2620c1ebb056f040e0a1525cdb.jpg)
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>