Advertisment

‘भाबीजी घर पर हैं’ के कलाकार करेंगे मंगल पर मनोरंजन

‘भाबीजी घर पर हैं’ के कलाकार करेंगे मंगल पर मनोरंजन
New Update

अंतरिक्ष के बारे में जानना हममें से कई लोगों के लिये हमेशा से ही एक रोचक विषय रहा है। कमाल के विजुअल्स से सजी असाधारण कहानियों को दिखाने वाली कई बॉलीवुड एवं हॉलीवुड फिल्मों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। एण्डटीवी का एक बेहद मशहूर शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ भी दर्शकों को अंतरिक्ष के सफर पर ले जाने के लिये तैयार है। यह शो अपनी एक मनोरंजक आगामी कहानी के साथ दर्शकों को मंगल पर ले जायेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारतीय टेलीविजन पर मंगल ग्रह को दिखाया जायेगा और वह भी कॉमिकल एंगल के साथ। जानी-मानी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे, जोकि पारंपरिक और सीधी-सादी अंगूरी भाबी का किरदार निभा रही हैं, इस सीक्वेंस में एक प्रमुख भूमिका निभाती नजर आयेंगी।

publive-image

इस सीक्वेंस की शूटिंग करने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुये शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) ने कहा, ‘‘स्पेस का काॅन्सेप्ट बहुत विशाल है और इसमें दर्शकों की बहुत दिलचस्पी रहती है। मुझे भी बचपन से ही अंतरिक्ष की चीजें लुभाती रही हें और मैं अलग-अलग ग्रहों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिये उत्सुक रहती हूं। मैंने स्पेस से जुड़ी कई फिल्में और शोज देखे हैं और मैं जब भी अंतरिक्ष से जुड़ी चीजों के बारे में सुनती हूं, तो हर बार पहले से ज्यादा रोमांचित हो जाती हूं। इस शो के निर्माताओं ने जब मुझे मार्स सीक्वेंस के बारे में बताया, तो मुझे ऐसा लगा कि मेरा कोई सपना सच हो गया। मैंने जब पहली बार सेट देखा, तो मुझे लगा कि मानो मैं सच में मंगल पर आ गई हूं। इसे बहुत शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है और दर्शकों को इसे देखकर उतना ही मजा आयेगा, जितना हमें इस कहानी की शूटिंग करने में आया। एलियंस की संरचना, वेशभूषा और माहौल ने इसे एक सबसे रोमांचक कहानी बना दिया है। इस सीक्वेंस से जुड़ा कॉमिकल एंगल इसे और भी दिलचस्प बनाता है। हमारे दर्शकों के लिये मंगल का सफर वाकई में मनोरंजन से भरपूर होगा।

देखिये ‘भाबीजी घर पर हैं‘, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर

यहाँ पड़े:

अपनी मां को याद कर इमोशनल हुई हेमा मालिनी

रिद्धिमा तिवारी का कहना है कि वर्ष 2021 निश्चित रूप से एक सकारात्मक नोट पर समाप्त होता है जो महिलाओं के लिए भविष्य को आशान्वित करता है

#Bhabiji Ghar Par Hain!
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe