Advertisment

स्मार्ट जोड़ी के सेट पर पहली बार गाना गाकर अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा ने भारत की सबसे लोकप्रिय स्वर्गीय गायिक लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

New Update
स्मार्ट जोड़ी के सेट पर पहली बार गाना गाकर अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा ने भारत की सबसे लोकप्रिय स्वर्गीय गायिक लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए लोकप्रिय स्टार प्लस हमेशा से अपने बेहतरीन फिक्शन और नॉन-फिक्शन शोज के लिए चर्चित रहा है। ऐसे में हाल ही में लांच हुआ 'स्मार्ट जोड़ी' शो को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है साथ ही उन्हें अपने चहीते कलकारों से जुड़े कई सुने अनसुने सवालों का जवाब भी मिल रहा है जो बहुत रोचक हैं। कुछ ऐसा ही 'गुम है किसीके प्यार में' शो की फेम  अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा के साथ हुआ, जब उन्होंने पहली बार नॅशनल टीवी पर गाना गाया।

publive-image

स्मार्ट जोड़ी के सेट से नॅशनल टीवी स्टार प्लस पर पहली बार गाना गाने को लेकर ऐश्वर्या बताती हैं,'मैंने 'स्मार्टजोड़ीशोकेप्लेटफॉर्मकेजरिएनॅशनलटीवीपरपहलीपरगानागाया।दरअसलयेऐसेहुआकीमेरीसाससेटपरमुझेऔरनीलकोसरप्राइजदेनेदेनेपहुंचीथीं। उन्होंनेबतायाकिवहएकबहुतअच्छीसिंगरक्लासिकलडांसरऔरपेशेसेइंजीनियरहैंऔरबातों-बातोंमेंसिंगरऔरशोकेकंटेस्टेंटअंकिततिवारीनेमुझेगानागानेकोकहदिया। मुझेलतामंगेशकरजीकेगानेबहुतपसंदहैंजिनमेंसे 'लगजागलेगानामेरेदिलकेबहुतकरीबहै। तोयहगानागाकरमैंनेअपनीसबसेफेवरेटसिंगरलतादीदीकोट्रिब्यूटदियासाथहीअपनेपतियानीनीलभट्टकोयहगानाडेडिकेटकिया। मुझेउम्मीदहैकिदर्शकमुझेजजनहींकरेंगेक्योंकिमैंप्रशिक्षितगायकनहींहूँथोड़ाबहुतगुनगुनालेतीहूँऔरमेरेइसएपिसोडकोबहुतएन्जॉयकरेंगे।'

publive-image

फ्रेम्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस शो में 10 सेलिब्रिटी जोड़ियां दर्शकों को एकसाथ देखने को मिल रही हैं, जिनमें से नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भट्ट की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है इस मंच से दर्शक टेलीविजन पर पहले कभी नहीं देखे गए इन जोड़ों की निकटता और उनके भावुक क्षणों का गवाह बन रहे हैं।

ऐसेऔरकईअद्भुतकिस्सोंकोजाननेकेलिएबनेरहिएऔरदेखिए 'स्मार्टजोड़ीशोहररविवाररात 8 बजेकेवलस्टारप्लसपर।