Advertisment

स्मार्ट जोड़ी के सेट पर पहली बार गाना गाकर अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा ने भारत की सबसे लोकप्रिय स्वर्गीय गायिक लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

स्मार्ट जोड़ी के सेट पर पहली बार गाना गाकर अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा ने भारत की सबसे लोकप्रिय स्वर्गीय गायिक लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
New Update

अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए लोकप्रिय स्टार प्लस हमेशा से अपने बेहतरीन फिक्शन और नॉन-फिक्शन शोज के लिए चर्चित रहा है। ऐसे में हाल ही में लांच हुआ 'स्मार्ट जोड़ी' शो को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है साथ ही उन्हें अपने चहीते कलकारों से जुड़े कई सुने अनसुने सवालों का जवाब भी मिल रहा है जो बहुत रोचक हैं। कुछ ऐसा ही 'गुम है किसीके प्यार में' शो की फेम  अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा के साथ हुआ, जब उन्होंने पहली बार नॅशनल टीवी पर गाना गाया।

publive-image

स्मार्ट जोड़ी के सेट से नॅशनल टीवी स्टार प्लस पर पहली बार गाना गाने को लेकर ऐश्वर्या बताती हैं,'मैंने 'स्मार्ट जोड़ीशो के प्लेटफॉर्म के जरिए नॅशनल टीवी पर पहली पर गाना गाया। दरअसलये ऐसे हुआ की मेरी सास सेट पर मुझे और नील को सरप्राइज देने देने पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि वह एक बहुत अच्छी सिंगरक्लासिकल डांसर और पेशे से इंजीनियर हैं और बातों-बातों में सिंगर और शो के कंटेस्टेंट अंकित तिवारी ने मुझे गाना गाने को कह दिया। मुझे लता मंगेशकर जी के गाने बहुत पसंद हैंजिनमें से 'लग जा गलेगाना मेरे दिल के बहुत करीब है। तो यह गाना गाकर मैंने अपनी सबसे फेवरेट सिंगर लता दीदी को ट्रिब्यूट दिया साथ ही अपने पति यानी नील भट्ट को यह गाना डेडिकेट किया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे जज नहीं करेंगे क्योंकि मैं प्रशिक्षित गायक नहीं हूँथोड़ा बहुत गुनगुना लेती हूँ और मेरे इस एपिसोड को बहुत एन्जॉय करेंगे।'

publive-image

फ्रेम्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस शो में 10 सेलिब्रिटी जोड़ियां दर्शकों को एकसाथ देखने को मिल रही हैं, जिनमें से नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भट्ट की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है इस मंच से दर्शक टेलीविजन पर पहले कभी नहीं देखे गए इन जोड़ों की निकटता और उनके भावुक क्षणों का गवाह बन रहे हैं।

ऐसे और कई अद्भुत किस्सों को जानने के लिए बने रहिए और देखिए 'स्मार्ट जोड़ीशो हर रविवाररात 8 बजे केवल स्टार प्लस पर।

#Lata Mangeshkar #Aishwarya Sharma #Smart Jodi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe