/mayapuri/media/post_banners/799b498c69e9232b0d906e714e621956f7938c31621b17f5e23ad5472b950292.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई है। इसी के साथ फिल्म को लेकर काफी विवाद भी खड़े हो गए है। वहीं कंट्रोवर्सी क्वीन नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी आलिया भट्ट् पर उनकी फिल्म को लेकर तीखे कमेंट किए थे, जिस पर अब आलिया ने जवाब दिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/8614dfa23fdcbf4818fd69183c5c89aee658316524d9585a450228d96eccc9df.jpg)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिलीज से पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि, यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होगी। वहीं अब आलिया भट्ट ने कंगना की इस बात पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी मूवी के सॉन्ग मेरी जान को लॉन्च करने कोलकाता गई थी, जहां पर एक पत्रकार ने आलिया से कंगना के कमेंट्स के बारे में पूछा। वहीं आलिया ने जवाब देते हुए कहा- भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है, कि कर्म कर फल की चिंता मत कर, मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी।'
/mayapuri/media/post_attachments/cf632bf118aeed3e67126a3be0e58b62c148f4ebd3f0f3c8ea691384d9ce99fd.png)
वहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट का ये करारा जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसकी लोग काफी प्रशंसा कर रहे है। साथ ही एक्ट्रेस कंगना रनौत को अपने इस कमेंट के चलते काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)