/mayapuri/media/post_banners/0f2546a09c95245b5bddc3866b6585088b53b0991c8a72bfde53db46b63d5216.png)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी सुर्खियों में रहती है। वहीं वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाती है। इसी के साथ वो बीजेपी सरकार को कितना मानती है ये तो सभी जानते है। हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है।
आपको बता दें कि, रविवार को ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मुलाकात की है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स दौरान की कुछ फोटो शेयर की है। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आज मुझे हाल के चुनावों में जबरदस्त जीत के बाद महाराज सीएम योगी जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, यह काफी अद्भुत शाम थी, महाराज जी की करुणा, चिंता और गहरी भावना, मुझे विस्मित करना कभी बंद नहीं करती, मैं सम्मानित और प्रेरित महसूस करती हूं।
वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत को सीएम योगी द्वारा एक गिफ्ट भी भेंट दी गई है। शेयर की हुई फोटो में आप एक्ट्रेस को एक गुलदस्ता और पेपर बैग पकड़े देख सकते है। कारना रनौत की ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही है।