/mayapuri/media/post_banners/9a8b5349dd4df0094ef07ddfc9c3e251e591059b2c35483f63b101bd4ba57075.png)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई है। इसी के साथ फिल्म को लेकर काफी विवाद भी खड़े हो गए है। इसी बीच कंट्रोवर्सी क्वीन नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आलिया भट्ट पर उनकी फिल्म को लेकर तीखे कमेंट किए है।
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ खाक में मिलने वाले है, एक पापा की परी जो कि, ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है, क्योंकि पापा यह साबित करना चाहते है कि, यह रॉमकॉम बिंबो एक्टिंग भी कर सकती है, इस फिल्म की सबसे बड़ी खामी इसकी गलत कास्टिंग है, ये नहीं सुधरेंगे। यह कोई ताज्जुब की बात नहीं है क्योंकि लोग साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों की तरफ जा रहे हैं, जब तक ऐसे मूवी माफिया पावर में हैं तब तक बॉलीवुड की किस्मत में यही लिखा है।
इसी के साथ कंगना रनौत ने आगे लिखा- बॉलिवुड माफिया पापा जिसने अकेले ही इस इंडस्ट्री का कल्चर बदल दिया है और कई बड़े डायरेक्टर के साथ इमोशनली चालाकी चली है। इस फिल्म की रिलीज के बाद एक ऐसा उदाहरण और सामने आएगा जिसे लोगों को इन्हें देखना ही बंद कर देना चाहिए। वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत का ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।