/mayapuri/media/post_banners/4cbe8839ca1aa2a505e492f52fc25d990d93beec505bbe7c2ddb09d3af87dd40.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई है। वहीं इस फिल्म के चलते एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आलिया भट्ट पर कई तंज कसे थे। इसी बीच एक बार फिर से कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को घेरने की कोशिश की है।
/mayapuri/media/post_attachments/43b150ecd14a15c9b5c9741fb3ac167c315eaf098d9118cdd356703b8fa3f08d.png)
आपको बता दें कि, कंगना रनौत ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। कंगना ने ट्वीट कर कहा- कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि, आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को रियल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से दोगुना बढ़ाकर बताया जा रहा है। वहीं कंगना ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- अच्छा दूध में पानी तो सुना है,लेकिन पानी में दूध., 'क्या मजबूरियां रही होंगी बेचारी की।'
/mayapuri/media/post_attachments/adbb4902752fc246a38f48614daf3119606d1e501733574cb7813ccb286eb04e.jpg)
वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत में इससे पहले भी कई बार आलिया भट्ट पर इस फिल्म को लेकर तंज कसे थे। इसी के साथ कंगना ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी देखने के बाद आलिया की तीखे स्वर में तारीफ भी की थी। वहीं अब एक बार फिर से उन्होंने आलिया को अपने तंज के जरिए घेरने की कोशिश की है। कंगना का ये स्टोरी पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)