/mayapuri/media/post_banners/aaba4cf9d97661b168858aa8a1aa728a189cf8b991c80e75876dfa4f8cc4f4d5.jpg)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। साथ ही उन्हें बहुत बार स्पॉट भी किया जाता है। इसी बीच कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि काफी हॉट है।
/mayapuri/media/post_attachments/8b927bdd39a6c03b9f30350135dbcf2327d14a4ff123882334323b20abc48ad3.jpg)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर एक बैकलेस ड्रेस में वीडियो शेयर किया है जो कि इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गया है। वहीं इस वीडियो में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी काफी बोल्ड दिख रही है उन्होंने सिल्वर कलर की हाई स्लिट शिमरी ड्रेस पहनकर फोटोशूट करवाया है। इस बैकलेस ड्रेस में कियारा किलर लुक्स दे रही है।
इसी के साथ कियारा आडवाणी का ये वीडियो काफी शेयर भी किया जा रहा है। वहीं कियारा आडवाणी अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनके रिश्ते को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरते है। इसी के साथ ये कयास भी लगाए जा रहे है कि, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी साल 2022 में शादी के बंधन में बंध सकते है। ये कपल मुंबई में अक्सर स्पॉट किया जाता है और वेकेशन पर भी साथ ही देखे जाते है। इसी बीच कियारा की लेटेस्ट फोटो पर सिद्धार्थ का कोई कमेंट नहीं आया है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)