/mayapuri/media/post_banners/d790dc236346d6191d6cfbee79ab74cfd35ba9f8f4c09f29fea1da78969d6f3c.jpg)
देश में अब कोरोना के मामलों की रफ्तार थम गई है। कोरोना के मामले अब पहले के मुताबिक काफी कम आने लगे है जिसके चलते कोरोना से जुड़े हर कड़े नियम को अब धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। लेकिन, खबरे ये भी आ रही है कि कोरोना का चौथा वैरिएंट जल्द ही दस्तक देगा। इसी बीच अब बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस लारा दत्ता कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/d88302afe11aeb882f20d82b397d2f551c7b6d9cfa7e398d9bbaac0605ba999a.jpg)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस लारा दत्ता शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जिसके चलते बीएमसी ने उनके घर की पूरी बिल्डिंग को ही सील कर दिया है। वहीं लारा दत्ता का परिवार कोरोना की चपेट में नही आया है। इसी के साथ मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 38 नए केस मिले हैं। एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अभी तक सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की कोई खबर शेयर नही की है।
/mayapuri/media/post_attachments/617830ac93d8f9fb88c44d72ba6cdcef8da8bfbb511e2be96deedcfa11d3b4ae.jpg)
इसी के साथ उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी जाने-माने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लारा दत्ता की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'ओह नो, लारा दत्ता कोरोना संक्रमित हो गई हैं, फिलहाल एक्ट्रेस जिस बिल्डिंग में रहती हैं बीएमसी ने उस बिल्डिंग को सील कर दिया है। इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना करने लगे है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)