/mayapuri/media/post_banners/98c5614213698f14ca6568da3e664871a4415d32aafdcae807e4c078fee63941.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। उन्हे हमेशा उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनकी बोल्डनेस की वजह से जाना जाता है। वहीं सोशल मीडिया पर भी मलाइका अरोड़ा काफी एक्टिव देखी जाती है। साथ ही मलाइका का हाजिर जवाबी वाला अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। मलाइका को उनकी फोटो के चलते ट्रोल भी किया जाता है जिसके चलते अब मलाइका ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/c9b5190bbd3f8c93e3bbee6c95e680c785d2df27947fb7c019bca7f44a30ed31.jpg)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को उनकी हर पोस्ट के लिए ट्रोल करता है। इसी बीच अपने हालिया इंटरव्यू में मलाइका ने ये खुलासा किया है कि उनके पेरेंट्स इस ट्रोलिंग को किस तरह से रिएक्ट करते है। उन्होंने कहा कि, पेरेंट्स होने के नाते वो काफी परेशान हो जाते है। लेकिन वो हमेशा सिचुएशन को संभालने की कोशिश करती है।
/mayapuri/media/post_attachments/95b25fa31efce7a875fb6c456e5bb2486474c3252061fc340ae7ff5ad903666b.jpg)
मलाइका ने कहा- मेरे पेरेंट्स मुझे कहते है बेटा देखो तुम्हारे बारे में किसी ने ये कहा है, किसी ने वो कहा और मैने उनके साथ बैठे सिर्फ ये कहा- यह सब कूड़ा है आप ये सब पढ़ना बंद करों। इन फालतू चीजों पर अपनी एनर्जी मत लगाओ। वहीं मलाइका का ये बयान काफी सुर्खियों में है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)