स्टार भारत के शो 'गुड़ से मीठा इश्क़' में गढ़वाली डायलेक्ट को लेकर अभनेत्री पंखुरी ने की जमकर तैयारी

New Update
स्टार भारत के शो 'गुड़ से मीठा इश्क़' में गढ़वाली डायलेक्ट को लेकर अभनेत्री पंखुरी ने की जमकर तैयारी

स्टार भारत का अपकमिंग शो 'गुड़ से मीठा इश्क़' शो की कुछ अलग और हटकर प्रेम कहानी को देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं। शो में मुख्य किरदार निभा रही दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी शो में एक टूरिस्ट गाइड के रूप में नज़र आएंगी जो इस पुरुष प्रधान समाज में निहित रूढ़िवादी सोच को मात देंगी। पंखुड़ी अवस्थी ने इससे पहले भी ऐसे कई दमदार किरदार निभाए हैं और इस शो में एक टूरिस्ट गाइड के रूप में नज़र आएंगी जो इस पुरुष प्रधान समाज में निहित रूढ़िवादी सोच को मात देंगी। ख़ास बात यह है कि एक गढ़वाली महिला टूरिस्ट गाइड होने के नाते अपने किरदार में खरा उतरने के लिए पंखुड़ी को अपनी भाषा पर कड़ी मेहनत की है, जाने कैसे!

publive-image

शो में काजू की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी अपने गढ़वाली डायलेक्ट की तैयारी के बारे में बताते हुए कहती हैं, “मैं अबतक पहाड़ों में जितना भी घूमी हूँ यह सारी चीजें मुझे इस किरदार को करने के लिए इंस्पायर करती हैं। काजू के किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए मैंने अपने डायलेक्ट पर कड़ी मेहनत की है। इसके लिए सेट पर एक गढ़वाली टीचर हैं जो मुझे हर शब्द, टोन पर मुझे सही और गलत के बीच का अंतर बताते हैं और मेरी भाषा सही करते हैं। सेट पर कई बार मैं अपना रिदम भूल भी जाती हूँ तो वो मुझे करेक्ट करते हैं और बताते हैं कि मैंने क्या मिस किया है और मुझे किस तरह से बोलना है। मैं जब मसूरी गई थी तब भी मैंने इस बात का ख़ास ख्याल रखा कि वहां के लोग कैसे बोलते हैं, उनसे बात की और पूछा कि आप किसी एक शब्द को कैसे बोलते हैं। हमारे कई को-एक्टर्स भी पहाड़ी हैं तो मैं हमेशा उनसे भी पूछती और सीखती रहती हूँ ताकि मेरी ज़बान को इस भाषा की आदत लगे। मैं बचपन में नैनीताल, शिमला, मसूरी, कुल्लू मनाली बहुत घूमी हूँ क्योंकि हम चंडीगढ़ में रहते थे तो सबसे नज़दीक घूमने की जगह हमारे लिए यही हुआ करती थी, तो इस भाषा से मैं परिचित हूँ।”

publive-image

फिल्म फार्म इंडिया द्वारा निर्मित यह शो दर्शकों को जल्द ही एक नई प्रेम कहानी से रूबरू कराएगा। जहाँ अभिनेत्री मीरा देवस्थले मानसिक रूप से विकलांग लड़की परी के किरदार में, ईशान धवन फोटोग्राफर नील खुराना के रूप में मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे। अगर शो के अन्य कास्ट की बात की जाए तो इसकी  शानदार लिस्ट में पीलू विद्यार्थी, विशाल चौधरी, आम्रपाली गुप्ता, अनन्या खरे जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

publive-image

टीवी पर  रही बिलकुल नई और फ्रेश प्रेम कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाइए और देखिए 'गुड़ से मीठा इश्कशो इस 18 अप्रैलसोमवार से शुक्रवाररात 7:30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।

Latest Stories