/mayapuri/media/post_banners/ae0e0f51e42129df3238ed9a4ae4cf6382ea44b48abe0498727c9bff9f6ef9ce.jpg)
बॉलीवुड से लगातार बुरी खबर आने का सिलसिला जारी है। कुछ ही दिन पहले ही हमने अपनी दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को खोया है जिससे अभी तक देश उबर नहीं पाया है। इसी बीच बॉलीवुड से एक बुरी खबर और सामने आई है। इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता का निधन हो गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/b56991f25471110b7002d83195d8f6e604e0e1bcb818b2a2adf2d714373179aa.jpg)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता ने शुक्रवार को यानी आज सुबह अपने मुंबई स्थित जुहू आवास पर अंतिम सांस ली है। वहीं मुंबई के सांताक्रूज स्थित मोक्षधाम में रवि टंडन का अंतिम संस्कार किया गया है। इसी के साथ उनके निधन की खबर आने के बाद बॉलीवुड में फिर से शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं रवीना के पिता बॉलीवुड के एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर भी रह चुके हैं। इसी के साथ वो पिछले काफी समय से फेफड़ों में संक्रमण की समस्या से जूझ रहे थे, जिससे उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक फोटो शेयर की है और साथ ही लिखा- पापा आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे, मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। लव यू पापा। इसी के साथ रवीना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स समेत उनके कई फैंस अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)