/mayapuri/media/post_banners/3d84e83eba257e637205c5ca70cba6e7334f45672a06ab7b277cec31cf77a378.jpg)
के.रवि (दादा)
आपने अब तक पढ़ा, देखा ही होगा को फलाने फ़िल्म निर्माता , निर्देशक या अभिनेता पर फलानी अभिनेत्री , मॉडल ने सेक्सुअल उत्तेजना का इलजाम लगाया वगैरा वगैरा। जी हा पर यह कई मर्तबा देखा, सुना , पढ़ा गया है। बीच में निर्देशक अनुराग कश्यप कर कोलकाता की एक अभिनेत्री . रूपा दत्ता ने कुछ ऐसा ही इलजाम लगाया था। पर दुर्भाग्य वश अब यही अभिनेत्री . रूपा दत्ता कोलकाता पुस्तक मेले में पर्स चोरी के मामले में हिरसात में लि गई है।
इस मामले में कोलकाता पुलिस का कहना है कि अभिनेत्री रूपा दत्ता को कथित तौर पर लोगों का ध्यान भटका कर चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर के दौरान ये सनसनीखेज घटना हुई। टीवी शो में काम करने वाली रूपा दत्ता को शनिवार उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने रूपा को एक कचरे के डिब्बे में एक खाली पर्स फेंकते हुए देख लिया। बिदान नगर नार्थ पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में लिया और जब कई सवालों के जवाब पूछे गए तो वो सकपका गई।
रूपा दत्ता के पास से तलाशी के दौरान एक बैग में कई पर्स और 75 हजार रुपये कैश बरामद हुए। इसके बाद रूपा को ध्यान भटकाकर चोरी करने के (केपमारी) के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस आगे की जांच की जा रही है कि क्या इस अपराध में रूपा के साथ कोई और अन्य व्यक्ति भी शामिल था। रूपा दत्ता पहले भी सुर्खियों में रही हैं, जब उन्होंने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक शख्स के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर तहलका मचा दिया था। इसमें प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक का पहला नाम था। हालांकि इस मामले की जांच में पुलिस को कुछ ठोस नहीं मिला था।
आप सोच भी रहे होंगे की इतनी खुबसूरत मशहूर युवती को आखिर पर्स जैसी चोरी करनी की क्या जरूरत थी। पर हम आप तो सिर्फ कुछ भी अच्छी बुरी अटकलें लगा सकते है, पर सच तो वही होता है कि जिसका दर्द वही जाने की रुपा दत्ता सचमुच पर्स चोर है, या किसी बीमारी की शिकार?