/mayapuri/media/post_banners/f26765c50376e68f1e718b5d7a6c10f283a48c0f009a3c83366753373a2e9e59.jpg)
बॉलीवुड की बेहद हॉट एक्ट्रेस में शुमार शमा सिकंदर शादी के बंधन में बंध गई है। आखिरकार उन्होंने शादी 14 मार्च के दिन अपने लॉन्ग टाइम अमेरिकन बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन से शादी कर ली है। शमा ने क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी की है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/b3abcebef7131890a711c433dee808cf3e8bda3f74003d4b805ae97409be4218.jpg)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस शमा सिकंदर काफी खूबसूरत लग रही है। इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए शमा ने कैप्शन में लिखा-,'मेरा सब कुछ।' इसी के साथ जेम्स भी वाइट सूट पहने बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/1c8df0bc70d1aaa56051e352fd1fa86731457689e26d54cb9868d90e2410d3cb.jpg)
वहीं शमा की इस फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे है। इन तस्वीरों में कपल एक दूसरे के साथ पोज देता हुआ दिख रहा है। शमा ने व्हाइट कलर के गाउन के साथ मिनिमल मेकअप किया हुआ है और मैसी हेयर स्टाइल किया हुआ है। साथ ही पहली फोटो में शमा और जेम्स एक-दूसरे की बाहों नजर आ रहे है और दूसरी फोटो में जेम्स शमा को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस शमा सिकंदर काफी लंबे समय से जेम्स मिलिरॉन को डेट कर रही थी जिसके बाद अब वो शादी के बंधन में बंध गई है।
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)