/mayapuri/media/post_banners/269fc5b5fa0b2f1437a48907980d0532322db465c6bfb7b39462613004ea2d67.jpeg)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखी जाती है और रोजाना अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है केवल शिल्पा ही नहीं कई बार उनके पोस्ट में उनके बच्चे में मस्ती करते नजर आते है। इसी बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपने टॉक शो 'शेप ऑफ यू' का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है।
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने शो 'शेप ऑफ यू' का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जिसमें शहनाज गिल भी नजर आ रही है। वहीं इस प्रोमो वीडियो की शुरुआत में शहनाज गिल एक बैग को ढोलक बनाकर उसे बजाती हुई नजर आ रही है और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी साड्डा कुत्ता सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही है। इसके बाद शहनाज अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात करती हुई भी दिख रही है।
वहीं वीडियो मे शहनाज गिल ये कहती दिख रही है- अब तो मुझे भी शिल्पा शेट्टी बनना ही है। इसी के साथ शिल्पा ने ये वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा- 'ये कोई बोरिंग दिन नहीं था, और वहां कोई भी बोरिंग लोग नहीं थे।' वहीं लोग इस वीडियो को काफी लाइक भी कर रहे है।