/mayapuri/media/post_banners/707ecb088041e5c99476bc93adf187ece6ac158236a706b34c8d358471e9ede6.jpg)
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। छोटे परदे पर श्वेता तिवारी का जलवा आज भी बरकरार है। वहीं श्वेता तिवारी दिन पर दिन काफी अपनी उम्र को मात दे रही है और पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई है। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव देखी जाती है। इसी बीच श्वेता तिवारी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/75bbca71c3a63d71115a31f06ffc327b1935914fd0a57b0bf6c2d9342f097f46.jpg)
आपको बता दें कि, हाल ही में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है। जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फोटो में श्वेता ने ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी हैं जिसमें वो कातिलाना अंदाज में पोज दे रही है। इसी के साथ फोटो में श्वेता तिवारी का परफेक्ट फिगर भी नजर आ रहा है और श्वेता ने ओपन हेयर लुक के साथ मिनिमल मेकअप किया हुआ है।
/mayapuri/media/post_attachments/806d3933347b774343febdbfe555f006d4610ce21c1edbd0ed88ed6b19ff26b7.jpg)
वहीं इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हर कलर की अपनी भाषा होती है। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे है साथ ही उनकी तस्वीरों को काफी शेयर भी किया जा रहा है। श्वेता तिवारी हमेशा से ही सुर्खियां बटोरती आई है साथ ही उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जाता है। इसी वजह से वो टीवी की एवरग्रीन एक्ट्रेस भी कही जाती है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)