यशराज फ़िल्म्स भारत का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस है, जो रणवीर सिंह स्टारर अपनी सबसे स्पेशल फ़िल्म जयेशभाई जोरदार के साथ दुनिया भर में दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के शानदार 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। हमारे कुछ विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, आदित्य चोपड़ा ने इस साल कंपनी की बेमिसाल कामयाबी को जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट करने की योजना बनाई है, क्योंकि पिछले 2 सालों से पैन्डेमिक की वजह से बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट कर पाना संभव ही नहीं था!
जयेशभाई जोरदार बड़े पर्दे पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली फ़िल्म है। इसमें रणवीर ने जयेशभाई का मुख्य किरदार निभाया है और यह फ़िल्म दर्शकों के सामने हीरो एवं हीरोइज़्म का एक नया ब्रांड पेश करेगी जो भारतीय सिनेमा में शायद ही नजर आता है। मनीष शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई और इस फ़िल्म से डेब्यू करने वाले दिव्यांग ठक्कर के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतज़ार है, जो 13 मई, 2022 को दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है।
हमारे एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि, “आदि वाईआरएफ के 50 सालों के शानदार सफ़र का बड़े पैमाने पर जश्न मनाना चाहते हैं, क्योंकि इस बैनर ने इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फ़िल्मों का निर्माण किया है। वाईआरएफ50 की आने वाली फ़िल्मों की सूची में जयेशभाई जोरदार, पृथ्वीराज, शमशेरा, पठान, टाइगर के अलावा दो और फिल्में शामिल हैं। इनमें से प्रत्येक फ़िल्म और कंपनी के गोल्डन माइलस्टोन को एकदम अनोखे और इनोवेटिव तरीके से सेलिब्रेट करने की योजना बनाई गई है। जयेशभाई जोरदार के साथ इस सेलिब्रेशन की शुरुआत होगी, क्योंकि आदि, मनीष, रणवीर और वाईआरएफ की पूरी टीम को लगता है कि यह फ़िल्म बेहद खास है, जो हर किसी का दिल जीत लेगी और सभी लोग फिर से एक कम्युनिटी की तरह फ़िल्में देखने का आनंद लेंगे!”
हमारे सूत्र ने आगे बताया कि, “वाईआरएफ की सोच स्पष्ट थी कि, किसी ऐसे प्रोजेक्ट के साथ नए सिरे से जश्न की शुरुआत की जानी चाहिए जिसे दुनिया भर के दर्शकों का भरपूर प्यार मिले। उन्हें पूरा यकीन है कि, जयेशभाई जोरदार में हीरो से बिल्कुल अलग नजर आने वाले रणवीर सिंह लोगों का दिल चुरा लेंगे और वे लोगों के इसी उत्साह के साथ वाईआरएफ50 के सेलिब्रेशन की शुरुआत करना चाहते हैं। इसलिए, इस फ़िल्म के साथ ही धूमधाम से जश्न की शुरुआत होगी जिसके बाद वाईआरएफ की ओर से अलग-अलग योजनाओं को पेश करने का सिलसिला साल भर जारी रहेगा, और इससे फैन्स को अपने पसंदीदा सुपरस्टार के साथ बिल्कुल अनोखे और शानदार तरीके से बातचीत करने का मौका मिलेगा।”
हमारे सूत्र ने आगे बताया कि, 'जयेशभाई जोरदार के मार्केटिंग कैंपेन के जरिए रणवीर स्टार-फैन डायनेमिक्स को पूरी तरह से बदल देंगे, क्योंकि वे अपने फैन्स के बीच जाएंगे और उनसे मिलेंगे जो उन्हें बहुत प्यार करते हैं, और ऐसा शायद पहले कभी नहीं हुआ। पैन्डेमिक के बाद, वाईआरएफ लोगों तक पहुंचना चाहता है और लोगों को अपने पसंदीदा सुपरस्टार के करीब लाना चाहता है और इसी तरीके से वाईआरएफ50 को सेलिब्रेट किया जाएगा! यह देखकर काफी मज़ा आएगा जब हमारे देश के बड़े-बड़े सितारे लोगों के बीच जाएंगे और पैन्डेमिक के बाद उन्हें सिनेमाघरों में वापस लाएंगे, क्योंकि फैन और स्टार के बीच के रिश्ते को हमेशा से बेहद करीबी माना जाता रहा है लेकिन पैन्डेमिक की वजह से इसमें भी रुकावट आई थी। इसके पीछे की सोच यही है कि, लोग पहले की तरह ही हिंदी सिनेमा और सुपरस्टार को सेलिब्रेट करें और देखने का आनंद लें। वाईआरएफ50 सेलिब्रेशन के तहत शानदार फ़िल्मों के जरिए उसी वादे को पूरा किया जाएगा।”