आखिर क्यों ‘इंदौर की बेटी’ लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में एम.पी सरकार से कोई नहीं आया नज़र By Chhavi Sharma 07 Feb 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) जो अब हमारे बिच नहीं रही। उनके निधन पर हर कई सदमे में हैं। उन्हें खोने का दुःख हम सभी को हैं। कल उनके अंतिम संस्कार में उन्हें श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड सितारों से लेके पोलिटिकल पार्टी के नेता हर कोई पहुंचा था। उनके अंतिम संस्कार में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी नम आँखों में नज़र आये। लेकिन क्या आप जानते हैं की लता जी जहा पैदा हुई थी वहा से उनके अंतिम संस्कार में कोई भी मुंबई नई पहुंचना। आपको बतादे लता ‘इंदौर की बेटी’ हैं उनका जनम एम.पी के इंदौर शहर में 28 सितंबर 1929 में हुआ था। आपको बतादे लता मंगेशकर ने राजा मान सिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी, ग्वालियर के रजिस्ट्रार दिनेश पाठक द्वारा लिए गए अपने आखरी इंटरव्यू में कहा था कि मैं खास (Exceptional) हूं, क्योंकि मेरा जन्म इंदौर में हुआ था। जिस दौरान लता मंगेशकर ने इंदौर और एमपी के लिए अपने प्यार के बारे में बताया और कहा, “मैं खुद को एमपी से मानती हूं और एमपी और इंदौर के लोगों ने मुझे हमेशा प्यार और सम्मान दिया है। मैंने सुना है कि इंदौर में जहां मेरा जन्म हुआ था, वहां एक साइनबोर्ड लगा हुआ है। जो एमपी सरकार द्वारा दिए गए लता मंगेशकर राष्ट्रीय पुरस्कार के बारे में हैं।” इस दौरान उन्हें अर्जुन सिंह की याद आई जो एमपी के सीएम थे। उन्होंने बताया की अर्जुन सिंह उनके नाम पर एक पुरस्कार शुरू करना चाहते हैं। जिसपर लता ने उनसे कहा था कि आप ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि इंदौर मेरा शहर है और पूरा एमपी मेरा है। लता ने यह भी कहा था की अगर वे मेरे नाम पर 10/- रुपये का पुरस्कार भी देते हैं, तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी। यह था लताजी का इंदौर और एमपी के लिए गहरा प्यार और सम्मान! लेकिन अफसोस, एमपी सरकार से कोई भी उनके अंतिम संस्कार पर 'इंदौर की बेटी' को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए मुंबई नहीं गया। -डॉ.हरीश भल्ला सेक्टर जनरल एमपी फाउंडेशन आगे पड़े: लता मंगेशकर के सम्मान में झुका भारतीय झंडा लता मंगेशकर के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार में नज़र आये यह सितारें जताया शोक #Lata Mangeshkar #Indore ki beti Lata Mangeshkar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article