Advertisment

आखिर क्यों ‘इंदौर की बेटी’ लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में एम.पी सरकार से कोई नहीं आया नज़र

आखिर क्यों ‘इंदौर की बेटी’ लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में एम.पी सरकार से कोई नहीं आया नज़र
New Update

महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) जो अब हमारे बिच नहीं रही। उनके निधन पर हर कई सदमे में हैं। उन्हें खोने का दुःख हम सभी को हैं। कल उनके अंतिम संस्कार में उन्हें श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड सितारों से लेके पोलिटिकल पार्टी के नेता हर कोई पहुंचा था। उनके अंतिम संस्कार में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी नम आँखों में नज़र आये।

publive-image

लेकिन क्या आप जानते हैं की लता जी जहा पैदा हुई थी वहा से उनके अंतिम संस्कार में कोई भी मुंबई नई पहुंचना। आपको बतादे लता ‘इंदौर की बेटी’ हैं उनका जनम एम.पी के इंदौर शहर में 28 सितंबर 1929 में हुआ था।

आपको बतादे लता मंगेशकर ने राजा मान सिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी, ग्वालियर के रजिस्ट्रार दिनेश पाठक द्वारा लिए गए अपने आखरी इंटरव्यू में कहा था कि मैं खास (Exceptional) हूं, क्योंकि मेरा जन्म इंदौर में हुआ था।

publive-image

जिस दौरान लता मंगेशकर ने इंदौर और एमपी के लिए अपने प्यार के बारे में बताया और कहा, “मैं खुद को एमपी से मानती हूं और एमपी और इंदौर के लोगों ने मुझे हमेशा प्यार और सम्मान दिया है। मैंने सुना है कि इंदौर में जहां मेरा जन्म हुआ था, वहां एक साइनबोर्ड लगा हुआ है। जो एमपी सरकार द्वारा दिए गए लता मंगेशकर राष्ट्रीय पुरस्कार के बारे में हैं।”

publive-image

इस दौरान उन्हें अर्जुन सिंह की याद आई जो एमपी के सीएम थे। उन्होंने बताया की अर्जुन सिंह उनके नाम पर एक पुरस्कार शुरू करना चाहते हैं। जिसपर लता ने उनसे कहा था कि आप ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि इंदौर मेरा शहर है और पूरा एमपी मेरा है। लता ने यह भी कहा था की अगर वे मेरे नाम पर 10/- रुपये का पुरस्कार भी देते हैं, तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।

publive-image

यह था लताजी का इंदौर और एमपी के लिए गहरा प्यार और सम्मान!

लेकिन अफसोस, एमपी सरकार से कोई भी उनके अंतिम संस्कार पर 'इंदौर की बेटी' को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए मुंबई नहीं गया।

-डॉ.हरीश भल्ला सेक्टर जनरल एमपी फाउंडेशन

आगे पड़े:

लता मंगेशकर के सम्मान में झुका भारतीय झंडा

लता मंगेशकर के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार में नज़र आये यह सितारें जताया शोक

#Lata Mangeshkar #Indore ki beti Lata Mangeshkar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe