बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक हुई मौत पर कई सवाल उठाए जा रहे है, हालांकि पहले उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही थी। फिर दुबई में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर यह पता चला है की उनकी मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई हैं। हालांकि इसके बाद भी यह साबित नहीं हुआ की उनकी मौत एक एक्सीडेंट थी या सोची समझी साजिश। लेकिन दुबई पुलिस ने थोड़ी देर पहले दिए अपने स्टेटमेंट में साफ कहा है की श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई। इतना ही नही श्रीदेवी का केस भी बंद कर दिया गया और उनके पार्थिव शरीर को भारत आने की इजाजत मिल गई है। ख़ैर यहां आपको बता दें की हम भारतीयों के लिए ऐसी मौत पर यकीन करना मुश्किल होता हैं. लेकिन विदेशों में इस प्रकार की मौत आम बात हैं. अचानक बाथरूम में फिसल कर किसी दुर्घटना का शिकार हो जाना घरेलू स्तर पर होने वाली दुर्घटनाओं जैसी आम घटना है ज्यादातर ऐसी घटना के चपेट में आने वाले व्यक्ति की जान चली जाती हैं. इस घटना का कारण व्यक्ति का शराब या नशीले पदार्थों का ज्यादा सेवन करना होता हैं. हम आपको उन हस्तियों के बारे में बताएंगे जिनकी बाथटब में डूब जानें से हुई मौत।
यह है वो 5 हस्तियां जिनकी बाथटब में डूब कर हुई मौत
सिंगर जिम मॉरिसन
हॉलीवुड सिंगर जिम मॉरिसन की मौत बाथटब में डूबने से हुई थी. 3 जुलाई 1971 में पेरिस में उनकी मौत हो गई थी. उनका पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ लेकिन ऐसा बताया जाता है कि उनकी मौत ड्रग्स की ज़्यादा डोज लेने से हुई थी।
एक्टर सिंगर जूडी
सिंगर और एक्टर जूडी गारलैंड की भी मौत 22 जून 1969 में बाथटब में डूबने से हुई थी. उनकी मौत ड्रग्स की ज़्यादा डोज लेने से हुई थी।
मशहूर बिजनेसमैन ऑरविल रेडेनबचरे
अमेरिका के फेमस बिजनेसमैन ऑरविल रेडेनबचेर की मौत भी कोरोनाड़ो के कन्डोमिनियम में बाथटब में डूब जाने से हुई. इनकी मौत 19 सितंबर 1995 में हुई थी. इनकी मौत की वजह भी नशा ही था।
सिंगर विटनी ह्यूस्टन
11 फरवरी साल 2012 में अमेरिका की मशहूर पॉप सिंगर विटनी ह्यूस्टन की मौत भी बाथटब में डूबने से हुई थी. ऐसा बताया जाता है कि उनकी मौत नशीली दवाओं का सेवन करने से हुई थी।
बेटी क्रिस्टीना ब्राउन
इसके बाद मशहूर पॉप सिंगर विटनी ह्यूस्टन की ही बेटी बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन को भी 26 जुलाई साल 2015 में बाथटब में मुंह के बल गिरा हुआ पाया गया. उनकी मौत की वजह एल्कोहॉल का सेवन बताया गया हैं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram परa जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>