/mayapuri/media/post_banners/4236520e0d06afb5f966511132e99c79765d6e65ffe14b6809c058b1c2435eab.jpg)
फिल्म द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए लगभग दो हफ्ते चुके है और इस फिल्म को लेकर कोई भी बॉलीवुड सितारा खुलकर बात नही कर रहा है। वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार और आमिर खान ने इस फिल्म को लेकर अपनी राय रखी थी। इसी बीच इस लिस्ट में अब एक्टर अजय देवगन का नाम भी जुड़ गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/c603cdbeeb2e3ddd449e935e4a736e5943d46916777a2fdc50257d23dd9018c0.png)
आपको बता दें कि, एक्टर अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे थे, जहां पर उनसे फिल्म द कश्मीर फाइल्स की ब्लॉकबस्टर हिट होने के बारे में पूछा गया और साथ ही ये भी सवाल पूछा गया कि केवल सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्म ही ही दर्शकों को थिएटर तक ला पाती है? इसके जवाब में अजय ने कहा- नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है, यह केवल हिंदुस्तान में नहीं है बल्कि यह तो पूरी दुनिया में है। मैंने पहले भी फिल्में की हैं, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, फिल्म की कुछ कहानियां काफी इंस्पिरेशनल होती हैं और कई बार जो सच्चाई होती है, वो इतनी अच्छी होती है कि आप वैसे फिक्शन लिख नहीं सकते।
/mayapuri/media/post_attachments/7038de1c97ff625da708bdb2e21a8a949e5f25b89e197f3295542a86281e52b3.jpeg)
अजय ने आगे कहा- बात ये नही है कि कोई सच्ची घटना ढूंढो, जब आप किसी एक्स्ट्रा ऑडिनरी चिज को सुनते है तो, आपको लगता है कि इसकी सच्चाई दुनिया के सामने आनी चाहिए। इसी वजह से हमने रनवे 34 लिया, वरना हम कहानियां खुद भी लिखते हैं और उसे बनाते भी हैं।'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)