/mayapuri/media/post_banners/2a21fb16111e2f4ec915395129647d62cf2ac64a6f539c47aa2ffdf63a914581.jpg)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बेहद पसंद किए जाने वाले शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के अपने अलग फैंस हैं जहां इस शो के अगले एपिसोड को लेकर दर्शकों के बीच खासी उत्सुकता रहती है, वहीं इस शो में दिखाए जाने वाले रिश्तों ने भी उनके दिलों में एक खास जगह बना ली है। यह शो एक लव ड्रामा है, लेकिन यह परिवार और दोस्ती के रिश्तों को भी बड़ी खूबसूरती से उजागर करता है। मुंबई के शहरी परिवेश की पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो चार दोस्तों की गहरी दोस्ती दिखाता है, जो अलग-अलग सोच रखने के बावजूद आपस में काफी घुले-मिले हैं। इस शो में एक्टर नकुल मेहता राम के रोल में हैं, वहीं अजय नागरथ आदित्य की भूमिका में, अभिनव कपूर विक्रांत के रोल में और उत्कर्ष चौहान कुणाल के रोल में उनके सपोर्ट सिस्टम बने हैं।
इस शो में बेस्ट फ्रेंड्स का रोल निभा रहे इन चारों एक्टर्स के बीच पर्दे के पीछे भी बड़े अच्छे संबंध हैं और यही बात स्क्रीन पर भी साफ नजर आती है। उन्होंने बहुत कम समय में ही अपने किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। शूटिंग के दरमियान नकुल, अजय, अभिनव और उत्कर्ष काफी मस्ती करते नजर आते हैं। ये चारों किसी जबर्दस्त चौकड़ी से कम नहीं हैं! चारों मिलकर लगातार एक दूसरे के साथ शरारतें करते हैं या फिर वर्चुअल गेम्स में डूबे रहते हैं।
इस बारे में बताते हुए एक्टर अजय नागरथ कहते हैं, 'मुझे वाकई ऐसा लगता है जैसे हम लोग एक दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हों। हम बड़े खुशमिजाज लोग हैं और हमारे आसपास कोई भी सुस्त पल नहीं होता! सच कहूं तो नकुल, अभिनव और उत्कर्ष के साथ शूटिंग करते हुए ऐसा लगता ही नहीं कि हम लोग काम कर रहे हैं। हमारे बीच बहुत बढ़िया तालमेल बन गया है और अब मुझे 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के सेट पर उनके साथ कुछ और बेमिसाल यादें बनाने का इंतजार है।'
देखिए 'बड़े अच्छे लगते हैं 2', हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!