/mayapuri/media/post_banners/80e18808214f3a7fb3c0240b58833b16c478242bd82f0ce789d413f41df2dc0f.jpg)
Hera Pheri 3 : अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) की फिल्म ‘हेरा फेरा 3’ का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है. इस फिल्म के बारे में पिछले दिनों कुछ अपडेट सुनने को मिला था लेकिन अब इस फिल्म के हीरो अक्षय कुमार के जन्मदिन पर 9 सितंबर को सुनी शेट्टी ने ट्विटर पर एक्टर को बधाई दी और लिखा, ''हे राजू! हैप्पी बर्थडे रे बाबा।'' इसके बाद अक्षय कुमार ने भी इसी स्टाइल में सुनील शेट्टी को जवाब दिया. अक्षय ने लिखा, ''श्याम भाई, आपकी बधाई के लिए शुक्रिया, फिर थोड़ी हेरा फेरी कर लें?''
Shyam bhai, thank you for the wishes. Phir thodi hera pheri kar le ❤️😂 ? https://t.co/j8aRE0A1fN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 9, 2022
अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर बहुप्रतीक्षित हेरा फेरी सीक्वल के बारे में सुनील शेट्टी से पूछा कि क्या वह कुछ 'हेरा फेरी' करने में रुचि रखते हैं. सुनील ने अक्षय को उनके अन्य सह-कलाकार परेश रावल के स्वर में उनके 55 वें जन्मदिन पर बधाई दी थी, जिन्होंने हेरा फेरी में बाबूराव की भूमिका निभाई थी.