फ्लॉप फिल्मों को लेकर बोले अक्षय कुमार!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
फ्लॉप फिल्मों को लेकर बोले अक्षय कुमार!

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई तीन फिल्में जैसे 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज' और फिल्म 'रक्षा बंधन' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.  हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ट्रोलिंग को लेकर जवाब दिया.  

जिसपर अक्षय ने जवाब देते हुए कहा कि "जो लोग मुझे कनाडा कुमार बुलाते हैं. किसी वजह से ट्रोल करते है. उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है. ऐसे में अक्षय कुमार ने फैसला किया है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म कटपुतली को सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे". यही नहीं लगातार फिल्मों और ओटीटी जैसा सैफ रास्ता अपनाए जाने को लेकर अक्षय कुमार बेहद नरमाई से अपनी और दूसरे कलाकारों की गलती मानते दिखें.

दो फिल्मों के बीच गैप को लेकर बोले अक्षय कुमार!
 

प्रेस कॉन्फ्रेंस ने जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि "कोरोना काल की वजह से कई लोगों की फिल्में रिलीज नहीं हुई. इस वजह से काफी फिल्में जमा हो गई. अगर कोरोना नहीं होता तो ऐसा कभी नहीं होता. जैसे मेरी खुद की करीब चार फिल्म तैयार है लेकिन रिलीज नहीं  हो पाई. इस वजह से बैक टू बैक फिल्में रिलीज हुई वरना आमतौर पर 3-4 महीनों का गैप एक से दूसरी फिल्मों के बीच  होना चाहिए".  

बता दें अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'कटपुलती' में नजर आएंगे. ये फिल्म 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.  

Latest Stories