/mayapuri/media/post_banners/38fd5c529099877a76b6b1e7561d247b8df514ab2ac7ecb7b38a127a1afa09c0.jpg)
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इन दिनों बहुत से प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है। अपने न्यू अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के चलते वो काफी चर्चा में है। हाल ही में उनकी फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई है। जिसमें लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले है। इसी में से उनकी एक फिल्म ऐसी है जो कि थिएटर पर रिलीज नही होगी। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन सिंड्रेला है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/b4f8082ca6870a9444ebd9b74aa0cd095a7e81119a7cd458d3e948af1a774e14.jpg)
आपको बता दें कि, फिल्म मिशन सिंड्रेला की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह फिल्म अगले महीने ओटीटी पर तहलका मचाने को तैयार है, यानी फिल्म मिशन सिंड्रेला 29 अप्रैल के दिन रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जानी-मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली है। वही ये पहली बार है जब अक्षय और रकुल प्रीत सिंह स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/2f63fbaa35e5a93709340aad810690d8119b94ef380071d3a371dfad26bfbc8f.jpg)
फिल्म मिशन सिंड्रेला साउथ की सुपरहिट मूवी रक्तासन का रिमेक है इसी के साथ फिल्म मिशन सिंड्रेला को जैकी और वाशु भगनानी प्रोड्यूस कर रहे है और फिल्म की शूटिंग यूके में की गई है। वहीं फैंस इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है। ये एक्टर की तीसरी फिल्म है जो की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी, इससे पहले फिल्म लक्ष्मी और अतरंगी रे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी।
/mayapuri/media/post_attachments/8493398aea0fbad109db33513f0cc8f617d402c2691f2c4f20efbe64c913bb83.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)