/mayapuri/media/post_banners/4f1e9903d073e37117ae43f8119c02a7dde08f123c86939660eae36ef28c5eb1.jpg)
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कुमार अक्षय कुमार इन दिनो बहुत से प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। अपने न्यू अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के चलते वो काफी चर्चा मे है। इसी में से उनकी एक फिल्म ऐसी है जो कि थिएटर पर रिलीज नही होगी। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन सिंड्रेला है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/1fdaaa1b8766b684eaf694620cee3bc92b6136b2c47f3045de0e1f9a77302e71.jpg)
आपको बता दें कि, फिल्म सिंड्रेला में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह रोमांस करते नजर आएंगे। इसी के साथ ये एक्टर की तीसरी फिल्म है जो की ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। वहीं फिल्म सिंड्रेला डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि अभी इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/15931d5e5a50ba1f7e1c9dc2b0cdf2dba854464b670623ea04368ec992edbe85.jpg)
फिल्म मिशन सिड्रैला को जाने-माने डायरेक्टर रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट कर रहे है, जिन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम भी डायरेक्ट की थी। इसी के साथ ये कहना भी गलत नही होगा कि, अक्षय कुमार का डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ रिश्ता काफी मजबूत होता जा रहा है। फिल्म मिशन सिंड्रैला से पहले फिल्म लक्ष्मी और अतरंगी रे भी इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अक्षय कुमार की कई और मूवी भी मौजूद है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)