/mayapuri/media/post_banners/6b9475b7ca15c61b646342b684f87725afb5f29d4ca63d5f97ddbf481e13bd37.jpg)
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार काफी सुर्खियों में छाए रहते है। इन दिनों अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर काफी चर्चित है। ये फिल्म बहुत ही जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म 'पृथ्वीराज' की रिलीज से पहले ये फिल्म विवादों में घिर गई थी। दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म ‘पृथ्वीराज” का टाइटल बदलने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी, जिसकी आज सुनवाई हुई है।
/mayapuri/media/post_attachments/680974febb90f39b14d903ad3ce66229318ffe4ac23195cd9a8028151aedbf23.jpg)
आपको बता दें कि, एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज’ का टाइटल बदलने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है। वहीं शिकायतकर्ता का कहना था कि, इस फिल्म के टाइटल में महान योद्धा पृथ्वीराज का नाम बिना सम्मान के इस्तेमाल किया गया है, जो कि भावनाओं को आहत करने वाला है। इसी के साथ ये फिल्म 10 जून को रिलीज होने जा रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/445234684a3453ca0262bae01ea8e18b0dc02cd842bb1d0deddeef4bea8ebf3b.jpg)
वहीं फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त अहम किरदारों में नजर आएंगे। इसी के साथ एक्टर सोनू सूद इस फिल्म में महाकवि चंदबरदाई की भूमिका निभा रहे है और मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर संयोगिता का किरदार निभा रही है। इसी के साथ बता दें कि, मानुषी छिल्लर फिल्म 'पृथ्वीराज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)