Advertisment

शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए आलिया और रणबीर, उठाया अपनी दुल्हन को गोद में

New Update
शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए आलिया और रणबीर, उठाया अपनी दुल्हन को गोद में

फोटोज शेयर करने के बाद नवविवाहित जोड़ा भी शादी के बाद पहली बार पपराजी के सामने आया, अलिया रणबीर मीडिया के सामने मुस्किल से एक मिनट रुके, इस दौरान सबके सामने रणबीर कपूर ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट को अपने हाथों में उठा लिया जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. रणबीर के अलिया को गोद में उठाते ही फैन्स ने खुश होकर काफी तेज़ चिलाते हुए रिएक्शन दिया।

Advertisment
photos by Rakesh Dave

यहाँ देखे Alia Ranbir First public Appearance फोटोज:

publive-image

आलिया और रणबीर की बहुप्रतीक्षित शादी अब खत्म हो गई है। युगल अब शादीशुदा है। दोनों ने रणबीर के पाली हिल निवास, ‘वास्तु’ में अपने रिश्ते की शुरुआत की, दोनों ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों के सामने सात फेरे लिए और कसमे खाई।

Advertisment
Latest Stories