Advertisment

आलिया भट्ट की सुंदरता असली गंगूबाई की खूबसूरती के सामने फेल… सामने आई असली गंगुबाई काठियावाडी की खुबसूरत फोटो!

New Update
आलिया भट्ट की सुंदरता असली गंगूबाई की खूबसूरती के सामने फेल… सामने आई असली गंगुबाई काठियावाडी की खुबसूरत फोटो!

के.रवि (दादा)

शानदार, दमदार प्रदर्शनी के बाद भी गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म इन दिनों छाई हुई हैं। ये फिल्म प्रदर्शन के बाद से अभि भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं और जबरदस्त कारोबार भी कर रही हैं। दरअसल यह फिल्म मुंबई के  गंगूबाई काठियावाडी की असल ज़िन्दगी पर आधारित हैं और इसमें  अभिनेत्री आलिया भट्ट ने गंगूबाई का मुख्य किरदार निभाया हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने  जिस खूबसूरती से गंगूबाई का जबरदस्त किरदार निभाया हैं वो लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं और सिनेमाघरों में लगातार भीड़ बढ़ रही हैं।

Advertisment

publive-image

मुंबई के मशहूर लेखक हुसैन जैदी की किताब से दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भासंली ने गंगूबाई काठियावाड़ी  की मुंबई के माफिया क्वींस की असल ज़िन्दगी पर फिल्म बनाई गई हैं गंगुबाई काठियावाडी। वही गुजरात के एक सम्मानित और प्रतिष्ठित परिवार में एक एकलौती बेटी गंगूबाई काठियावाड़ी हुआ करती थी।  लेकिन उन्हें आगे चलकर उनके जीवन में मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और उन कठिन परिस्थितियों ने खुबसूरत गंगूबाई को अपराधी डॉन और मशहूर उद्यमि महिला बना दिया था।

publive-image

ज्ञात हो के गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद इंटरनेट पर एक फोटो खूब वायरल हो रही हैं और लगातार इस फोटो की चर्चा हो सोशल मीडिया पर हो  रही हैं। और जिस फोटो को लेकर वह चर्चा हो रहि है, वह दरअसल किसी और की नहीं बल्कि असली गंगूबाई काठियावाड़ी की फोटो बताई जा रही हैं।  इस फोटो को देखकर आसानी से अंदाज़ा लगाया जा रहा हैं कि ये फोटो काफी पुरानी हैं क्योंकि यह एक ब्लैक एंड वाइट फोटो है। और फोटो में दिखने वाली असली गंगूबाई संजय लीला भासंली की रील गंगूभाई आलिया भट्ट से कहीं ज्यादा खुबसूरत  दिखाई दे रही हैं।  और इसे देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार इस फोटो पर प्रतिक्रियाए दे रहे हैं।

publive-image

जी हां यह फोटो असली गंगुबाई काठियावाडी की मुंबई की जवानी की ही हैं।

Advertisment
Latest Stories