/mayapuri/media/post_banners/188605f7b382567d7ca3d5ca52c138a29cd470acee71796f8d22eeaaaaf747f0.jpeg)
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी की तारीख को लेकर कई महीनों से कयास लगाए जा रहे हैं। फैंस इन दोनों की शादी के लिए काफी बेताब है। वहीं इन दोनों एक्टर्स की शादी को लेकर रोज नए अपड़ेट्स आ रही है। इसी बीच अब आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने उनकी शादी की डेट एक बार फिर से पोस्टपोन होने की खबर दी है।
/mayapuri/media/post_attachments/ec18d05fd0dd970c8ae4a266b1ecf8c6330200a2afde8f5bfc1a88f9024b0196.png)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने उनकी शादी से जुड़ी नई जानकारियां शेयर की हैं। उन्होंने कहा- आलिया और रणबीर की शादी में केवल 28 मेहमान ही शामिल होंगे, जिसमें घरवालों के अलावा कुछ खास दोस्त ही होंगे। साथ ही दोनों की शादी की डेट और वेन्यू में भी एक बड़ा चेंज किया गया है। इस कपल की शादी मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में होगी, साथ ही ये भी बताया कि दोनों की शादी 20 अप्रैल से पहले ही होगी।
वहीं आलिया और रणबीर की शादी काफी निजी तौर पर होगी। जिसके लिए कढ़ी सुरक्षा के इंतमजाम किए गए है। इस कपल की शादी के दिन करीब 200 बाउंसर्स और कई पुलिस की टीम मौजूद रहेगी। इसी से साथ ये शादी काफी स्पेशल और रॉयल होने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/5acca8a44cad6201d6ae691cd3e7e2778a98a79933256cb1cbfdcebbb8f8d25c.png)
अलिया-रणबीर कि शादी के चलते मिडिया ने लगातार उनके घर के बाहर नज़र टिकाई हुई हैं, आपको बतादे घर के बहार शादी की तैयारिया साफ देखने को मिल रही हैं रणबीर के ‘वास्तु’ वाले घर को लाइट्स से सजा दिया गया हैं. और पुरे घर को पर्दों से ढकने कि भी तैयारी शुरू हो गई हैं. खबर तो यह भी हैं कि उनके घर पर सजावट से भरे ट्रक को भी जाते देखा गया हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e3eb3715c3c7b49eeb54771e6de1649abaa560dd174f94ceef126feda328a493.jpg)
अगर बात करे रणबीर-अलिया के वीडिंग आउट फिट कि तो दोनों डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा और सब्यासाची मुखर्जी के आउटफिट में नज़र आएगे, ऐसा इसलिए कहा जा रहा हैं क्योंकि दोनों के घर पर इन डिज़ाइनर्स के ऑउटफिट को लेजाते देखा गया हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/b80e427831a8164296039f625f9875526facc854f0a311c2e94b932ed6cd6184.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)