/mayapuri/media/post_banners/e9bd3fd11b4a8ca1e813063f643d8372ce7aad39404fccab0b4526fdcfda08fc.jpg)
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी की तारीख को लेकर कई महीनों से कयास लगाए जा रहे हैं। फैंस इन दोनों की शादी के लिए काफी बेताब है। वहीं इन दोनों एक्टर्स की शादी का ऐलान हो चुका है। पहले आलिया और रणबीर की शादी 17 अप्रैल के दिन होनी थी लेकिन अब शादी की डेट बदल दी गई है और ये शादी अब 14 अप्रैल के दिन होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/066bfc3fcab687e7fb48936f936aa9dd3960f81c4a729b68de52ad6c08e1bc32.jpg)
आपको बता दें कि, आलिया और रणबीर की शादी काफी आलिशान होने वाली है क्योकिं ये शादी ऋषि कपूर और नितू कपूर की शादी की तरह ही आरके हाउस में होगी। दोनों की शादी पंजाबी रिती रिवाजों से होगी। जिसके चलते 15 अप्रैल की सुबह 2 बजे से 4 बजे के बीच तारों की छाव में आलिया और रणबीर सात फेरे लेंगे। वही इनकी शादी में भट्ट और पूरा खानदान समेत करण जौहर, संजय लीला भंसाली, जोया अख्तर, डिजाइनर मसाबा गुप्ता, वरुण धवन, रोहित धवन, अयान मुखर्जी, अर्जुन कपूर, मनीष मल्होत्रा, आकांक्षा रंजन और अनुष्का रंजन जैसे बॉलीवुड के ये सितारे शिरकत करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/cdef1547b395bfcae58d5d7faf368ebcecfffc1a2eabafb8f1525557fb32d0c8.png)
वहीं कपूर फैमिली खाने-पीने की काफी शौकीन है, जिसके चलते नीतू कपूर ने दिल्ली और लखनऊ के स्पेशल शेफ्स को हायर किया है। आलिया रणबीर की शादी के मेन्यू में नेशनल और इंटरनेशनल फूड्स की वैरायटी रखी जाएंगी, साथ ही दिल्ली की स्पेशल चाट का भी एक काउंटर होगा। एक्ट्रेस आलिया भट्ट वीगन हैं, इसलिए शादी में 25 काउंटर्स वीगन और वेजिटेरियन फूड्स के भी होंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/6b8fc3c90c4df6ef67e1054f08fa1350ca75af3abd40a878bc427168ab786d0d.jpg)
वहीं भट्ट और कपूर फैमिली में शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। खबरों को मुताबिक, एक्टर रणबीर कपूर की मां बेटे की शादी में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट पहनने वाली है, जिसके लिए मनीष के ऑफिस से उनके लिए ड्रैस के कुछ सैंपल्स भी भिजवाए गए थे। इसी के साथ आलिया रणबीर के शादी के आउटफिट्स की बात करे तो, आलिया और रणबीर सब्यसाची के वैडिंग आउटफिट्स पहनेंगे। आलिया भट्ट पंजाबी रीती रिवाजों के हिसाब से लाल रंग का जोड़ा पहनेंगी। वही इस कपल के फैंस इस शादी के लिए बेहद एसाइटेड है।
/mayapuri/media/post_attachments/f43aede7993fb65ff91a49c176239c482a44f0d1b0332b50de490c6259a23873.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)