/mayapuri/media/post_banners/1dddd1602fd6ca983abcabe4334f8fc92834bcf403cc3b79b30350dc1c802064.jpg)
अभिनेता अमित सराफ की खुशी का इन दिनों ठिकाना नहीं है। वजह भी साफ है वे भोजपुरी फिल्मों में बतौर खल किरदार अपनी शानदार पारी खेल रहे हैं और निर्देशक के तौर भी पिच पर ज में हुए हैं। बतौर मुख्य खल किरदार वे निर्माता निशांत उज्जवल की भोजपुरी फिल्म माई में नजर आएंगे। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैें रजनीश मिश्रा। इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की मुख्य भुमिका है।
इस फिल्म के अलावा वे कमांंडो आॅन मिशन, पॉवर आॅफ किन्नर, आर्मी और जान काहे बन गईलू में भी बतौर खलनायक चुनौती पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बतौर निर्देशक बात करें तो अमित सराफ कमांडो आॅन मिशन, गैंग्स आॅफ गवांर, टोली और चला मुरारी हीरो बनने फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म जान काहे बन गईलू को निदेशक सोनू खत्री निर्देशित कर रहे हैं जिसमें नायक हैं रितेश पांडे।
सोनू खत्री निर्देशित एक अन्य फिल्म वन मैन आर्मी में नायक हैं प्रदीप पांडे चिंटू जबकि दोस्ती और चला मुरारी हीरो बनने का निर्माण राजकुमार पांडे कर रहे हैं। इस फिल्म के भी नायक हैं प्रदीप पांडे चिंटू। जबकि पॉवर आॅफ द किन्नर को बबलू गद्दी निर्देशित कर रहे हैं। इसी तरह आर्मी फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं सुजीत सिंह । अमित सराफ ने अपने कैरियर की शुरुआत आसामी फिल्मों से किया।
बिहार के मोतीहारी के रहने वाले अमित सराफ को अपनी भाषा भोजपुरी से लगाव तो था ही सो निकल पड़े भोजपुरी फिल्मों में रमने के लिए। अपने ख्वाब को पूरा होते देख वे कहते हैं दिन में देखे सपने कभी सच होते हैं यह मैने कभी नहीं सोचा था। मगर अब यह सपने सच होने लगे हैं। वे कहते हैं यह बहुत ही अच्छी बात है कि मुझे अपने निर्माता तथा निर्देशकों को और सभी सितारों को भरपूर प्यार मिल रहा है।
शशिकांत सिंह