Advertisment

सच हुआ अमित सराफ का ख्वाब

New Update
सच हुआ अमित सराफ का ख्वाब

अभिनेता अमित सराफ की खुशी का इन दिनों ठिकाना नहीं है। वजह भी साफ है  वे भोजपुरी फिल्मों में बतौर खल किरदार अपनी शानदार पारी खेल रहे हैं और निर्देशक के तौर भी पिच पर ज में हुए हैं। बतौर मुख्य खल किरदार वे निर्माता निशांत उज्जवल की भोजपुरी फिल्म माई में नजर आएंगे। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैें रजनीश मिश्रा। इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की मुख्य भुमिका है।

publive-image

इस फिल्म के अलावा वे कमांंडो आॅन मिशन, पॉवर आॅफ किन्नर, आर्मी और जान काहे बन गईलू में भी बतौर खलनायक चुनौती पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।  बतौर निर्देशक बात करें तो अमित सराफ कमांडो आॅन मिशन, गैंग्स आॅफ गवांर, टोली और  चला मुरारी हीरो बनने फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म जान काहे बन गईलू को निदेशक सोनू खत्री निर्देशित कर रहे हैं जिसमें नायक हैं रितेश पांडे।

publive-image

सोनू खत्री निर्देशित एक अन्य फिल्म वन मैन आर्मी में नायक हैं प्रदीप पांडे चिंटू जबकि दोस्ती और चला मुरारी हीरो बनने का निर्माण राजकुमार पांडे कर रहे हैं। इस फिल्म के भी नायक हैं प्रदीप पांडे चिंटू। जबकि पॉवर आॅफ द किन्नर को बबलू गद्दी निर्देशित कर रहे हैं। इसी तरह आर्मी फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं सुजीत सिंह । अमित सराफ ने अपने कैरियर की शुरुआत आसामी फिल्मों से किया।

publive-image

बिहार के मोतीहारी के रहने वाले अमित सराफ को अपनी भाषा भोजपुरी से लगाव तो था ही सो निकल पड़े भोजपुरी फिल्मों में रमने के लिए। अपने ख्वाब को पूरा होते देख वे कहते हैं दिन में देखे सपने कभी सच होते हैं यह मैने कभी नहीं सोचा था। मगर अब यह सपने सच होने लगे हैं।  वे कहते हैं यह बहुत ही अच्छी बात है कि मुझे अपने निर्माता तथा निर्देशकों को और सभी सितारों को भरपूर प्यार मिल रहा है।

publive-image

शशिकांत सिंह

Advertisment
Latest Stories