Advertisment

अमिताभ बच्चन ने बताया 'रनवे 34' टाइटल का मतलब

New Update
अमिताभ बच्चन ने बताया 'रनवे 34' टाइटल का मतलब

अजय देवगन की 'रनवे 34' को रूबरू होने में अब कुछ ही दिन बाकि रह गए हैं, जो कि इस शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है। इसके टाइटल ने दर्शकों की उत्सुकता को लम्बे समय से बढ़ा रखा है। यह फिल्म एक महत्वपूर्ण फ्लाइट ट्रिप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण अँधा मोड़ ले लेती है और गहन पूछताछ का हिस्सा बन जाती है। फिल्म में रनवे 34 एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।

publive-image

अमिताभ बच्चन,जो इस मामले पर प्रकाश डालने के पीछे बड़ी हस्ती होंगे, 'रनवे 34' के टाइटल का महत्व बताते हुए कहते हैं, 'रनवे 34, जो नाम आप सुन रहे हैं, वह हवाई पट्टी (एयरस्ट्रिप) का नाम है। हर एयरपोर्ट की एक एयरस्ट्रिप होती है और इसका विशेष नाम होता है। जब भी प्लेन लैंड करने वाला होता है, तो पायलट को उस रनवे के बारे में बताया जाता है, जहाँ इसे लैंड करना है। मैन्युअल रूप से पायलट के पास रनवे, इसकी लंबाई, एयरपोर्ट की प्रिंट आदि के बारे में सारी जानकारी होती है, इस प्रकार उसे यह पता होता है कि प्लेन को कहाँ लैंड करना है। तमाम जानकारी होने के कारण ही वह उस रनवे का उपयोग करने में सक्षम होता है। यह फिल्म इस विशेष रनवे के बारे में है और उसके बाद जो होता है, हम उम्मीद करते हैं कि आपको फिल्म में देखकर पसंद आएगा।'

publive-image

अजय देवगन द्वारा निर्मित और निर्देशित, रनवे 34 ईद के आसपास 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज़ होगी!

Advertisment
Latest Stories