Advertisment

ज़ी टीवी के शो ‘अगर तुम ना होते’ में नियति की बेटी नित्या के रोल में नज़र आएंगी अमरीन मल्होत्रा

New Update
ज़ी टीवी के शो ‘अगर तुम ना होते’ में नियति की बेटी नित्या के रोल में नज़र आएंगी अमरीन मल्होत्रा

ज़ी टीवी का रोमांटिक ड्रामा ‘अगर तुम ना होते‘ एक यंग नर्स नियति मिश्रा (सिमरन कौर) और एक अमीर और आकर्षक नौजवान अभिमन्यु पांडे (हिमांशु सोनी) की लव स्टोरी है। जहां इस शो के कॉन्सेप्ट और लीड जोड़ी की परफॉर्मेंस ने सभी को इम्प्रेस कर दिया है, वहीं कहानी में आने वाले नए मोड़ यकीनन दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा देंगे। इस शो ने अब एक रोमांचक नया मोड़ लिया है, जहां 6 साल के लीप के बाद अभिमन्यु और नियति की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है, और उनकी जिंदगी में उनकी बेटी ने कदम रखा है।

publive-image

हाल के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि निराश और बेघर नित्या को मंदिर की सीढ़ियों पर एक नवजात शिशु मिलता है और वो खुद उसकी परवरिश की जिम्मेदारी ले लेती है, जबकि वो इस बात से बेखबर है कि वो बच्ची उसकी अपनी ही बेटी है। नियति की 6 साल की बेटी के रोल में अमरीन मल्होत्रा इस शो में एंट्री करने को तैयार हैं। इस शो में उनकी एंट्री दर्शकों के लिए भावनाओं के कई उतार-चढ़ाव लेकर आएगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिमन्यु और नियति की बेटी उन्हें दोबारा मिलाने में कामयाब हो पाएगी?

publive-image

ज़ीटीवीके‘अगरतुमनाहोते‘मेंअपनेडेब्यूकोलेकरअमरीननेकहा, “मैं ज़ी टीवी के ‘अगर तुम ना होते‘ में नित्या के किरदार के साथ टीवी स्क्रीन पर अपना डेब्यू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे अपने सभी को-एक्टर्स से बहुत कुछ सीखने का इंतजार है, जो मेरी शूटिंग के पहले दिन से ही मुझे बहुत लाड़-प्यार कर रहे हैं। वो हमेशा मुझे एक्टिंग की बेसिक चीजें समझाते हैं और शूटिंग में मेरी मदद करते हैं। ऐसे शो के लिए शूटिंग करके वाकई बहुत अच्छा लगता है और मैं बहुत एंजॉय करती हूं।”

जहां इस शो में जबर्दस्त ड्रामा होने वाला है, वहीं ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या नियति और अभिमन्यु एक हो जाएंगे? अभिमन्यु की प्रतिक्रिया क्या होगी, जब वो नियति को एक नए अवतार में देखेगा, जहां वो एक गोद ली हुई बच्ची की परवरिश कर रही है?

ज्यादाजाननेकेलिएदेखतेरहिए‘अगरतुमनाहोते‘, हरसोमवारसेशुक्रवाररात 10:30 बजे, सिर्फज़ीटीवीपर!

Advertisment
Latest Stories