Advertisment

भावुक होकर मिथुन ने कहा- "बप्पी दा तुम्हे ना भूल पाएंगे!"

भावुक होकर मिथुन ने कहा- "बप्पी दा तुम्हे ना भूल पाएंगे!"
New Update

शरद राय

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनका सम्बन्ध मन और आत्मा से होता है।जब  संगीतकार बप्पी लहरी के परलोक सिधारने की खबर स्ट्रीम हो रही थी, सबके सामने एक ही तस्वीर सवालिया बनकर सामने आरही थी- मिथुन चक्रवर्ती कहां हैं, उनकी प्रतिक्रिया क्या है? यह सहज सवाल इसलिए लोगों के मन मे था कि मिथुन और बप्पी दा का  सम्बन्ध 'स्ट्रगलर और कामयाबी' का था।

publive-image

मिथुन को उनके स्ट्रगलर पोजिशन से बाहर निकालकर स्टार स्टेटस तक पहुचाने का काम बप्पी लहरी के गानों ने ही किया था। बप्पी की मृत्यु के बाद 24 घंटे तक मिथुन चुप थे। स्तब्ध थे ! मिथुन की अधिकांश फिल्मों के लेखक अनूप श्रीवास्तव ने ऐसा बताया। कोई शब्द मुंह से नही निकाले थे। लेकिन, मिथुन के पुत्र मिमोह के अनुसार बप्पी की आखिरी विदाई के समय मिथुन फूट पड़े- ' बप्पी दा हमेशा याद रहोगे...तुम्हे ना भूल पाऊंगा।'

publive-image

मिथुन की फिल्मों को बप्पी का संगीत ही शूट करता था, लोगों की ऐसी धारणा भी बन गयी थी। रविकांत नागाइच की फिल्म ''सुरक्षा' के साथ शुरू हुआ इस स्टार और संगीतकार का साथ प्रकाश मेहरा की फिल्म 'दलाल' तक चला। 'सुरक्षा', 'वारदात', 'दिलवाला' करते हुए मिथुन-बप्पी की टीम बी.सुभाष की फिल्म 'डिस्को डांसर' तक आयी। 'डिस्को डांसर' के गाने 'आयी एम डिस्को डांसर...' 1984 में  गली गली में बज रहा था।और, यही मिथुन के स्टारडम की सही शुरुवात थी। आई एम डिस्को...के साथ उषा उथप का गाया हुआ गीत ' कोई यहां नाचे नाचे...' भी एक क्रेज बनकर उभरा था। लोगों में यह गाना ही पॉपुलर नही हुआ बल्कि मिथुन गरीब निर्माताओं का अमिताभ तक कहे जाने लगे थे।

publive-image

मिथुन हीरो और बप्पी लहरी म्यूजिक डायरेक्टर यह सिलसिला ही चल पड़ा था। एक समय था जब मद्रास के डायरेक्टर टीएलवी प्रसाद मिथुन के साथ अलग निर्माताओं के लिए 28 फिल्में बनाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराए थे।  मिथुन बंगलोर और ऊटी में अपने होटलों में रहकर वहीं से शूटिंग पूरी कराया करते थे। तब भी बप्पी उनकी कई फिल्मों का संगीत मुम्बई में रहकर  भेजा करते थे। प्रकाश मेहरा की फिल्म 'दलाल' के 'गुटुर गुटुर...' में  मिथुन का सिर्फ लिप्स मोमेंट था। पार्वती खान का  वेस्टर्न गाना-   'जिम्मी जिम्मी जिम्मी आजा...' भी खूब बजा था। 'गोलमाल 3' के संगीतकार बप्पी लहरी नहीं , बल्कि प्रीतम थे तब भी प्रीतम ने इस फिल्म के लिए गीत 'डिस्को डांसर' रेकॉर्ड किया तो बप्पी की ही आवाज लिया था। यानी- मिथुन और बप्पी लहरी एक दूसरे के लिए 'बांड' जैसे थे।

publive-image

सुना है मिथुन अपने होटल के काम से उस समय बंगलोर में थे जब बप्पी दा के निधन की खबर स्ट्रीम हो रही थी। वह खबर मिलते ही मुम्बई आने के लिए तैयार हो गए, आगए थे पर उनकी मनः स्थिति  संयत नहीं थी। इसलिए वह खुद को संभाल रहे थे और अंततः फुट ही पड़े- 'बप्पी दा तुम्हे ना भूल पाएंगे...!'

#Bappi Lahiri #mithun chakraborty #Bappi Lahiri 69th #mithun #mithun bappi #Mithun Bappi da
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe