Advertisment

और अब ग्रेट रेसलर खली भी कूद गए चुनावी- रिंग मे! शामिल हुए बीजेपी में।पंजाब चुनाव के होंगे स्टार प्रचारक

New Update
और अब ग्रेट रेसलर खली भी कूद गए चुनावी- रिंग मे! शामिल हुए बीजेपी में।पंजाब चुनाव के होंगे स्टार प्रचारक
-शरद राय

दुनिया भर में मशहूरअंतर राष्ट्रीय कुश्तीबाज 'ग्रेट खली' को कौन नही जानता! 7 फिट 1इंच ऊंचाई वाले इस पहलवान को लोग अबतक रेसलर और फिल्म अभिनेता के रूप में देखे हैं।अब खली राजनीति के मैदान में कदम रख दिये हैं। वह बीजेपी पार्टी के साथ जुड़कर अपनी राजनैतिक निन्दगी की शुरुवात करने जा रहे र्हैं। अब वह राजनीति के मैदान में प्रचारक के रूप में खली कितनी खलबली मचापाते हैं देखने का समय आगया है।

हिन्दू ब्राह्मण खली (दलीप सिंह राणा) हिमाचल प्रदेश (सिर माऊर ) से है मगर खली का पूरा जीवन रेसलिंग के अखाड़ों में दाव-प्रतिदाव खेलते ही गुजरा है। वह पंजाब पोलिस में पोलिस इंस्पेक्टर रह चुके हैं। शिमला में सिक्युरिटी गार्ड रह चुके हैं।अपनी सिक्युरिटी सर्विस के दौरान वह एक जिम में रेसलिंग के  ट्रेनर थे फिर उनको '97 में अमेरिका जाने का मौका मिला ट्रेनर के तौर पर ही और यह ट्रेनर 2001 में बतौर रेसलर  WWE का सदस्य बना।2006 से 2014 तक खली ने दुनिया भरके

publive-image

खिलाड़ियों को परास्त करते हुए  चैंपियन की पदवी हासिल किया। उसके बाद वह कांट्रेक्ट टूटने पर और बीमारी की वजह से भी WWE से दूर रहने लगे।

खली बिगबॉस के चौथे सीजन के पार्टिसिपेंट भी रहे हैं और फिल्मों से भी जुड़े रहे हैं।वह भारत लौटने पर खूब सम्मानित हुए और उन्ही दिनों बिगबॉस के घर मे जाकर फर्स्ट रनर बने। उस समय वह कई फिल्मों के लिए अनुबन्धित हुये थे। कई बनकर भी रिलीज नही हो पाई। जो रिलीज हुई वो फिल्में थी-' रामा-द सेवियर', ' कुश्ती'', 'हुक या क्रुक' आदि।

publive-image

अब जब वह राजनीति में उतरे हैं, वह बीजेपी का दामन पकड़े हैं। प्रधान मंत्री मोदी जी से बहुत प्रभावित हैं। उनका मानना है कि मोदी जी के साथ देश मजबूत है और इसलिए उनके कार्यो को सहयोग देना वह अपना कर्तव्य मानते हैं। बताने वाली बात यह है कि रेसलिंग में उनको अंग्रेज ''खली'' नाम से इसलिए बुलाना शुरू किए थे कि वह लड़ने से पहले 'जय बजरंग बली'' कहा करते थे।

राजनीति में शुरुवात करने से पहले वह दिल्ली बॉर्डर पर होने वाले किसान आंदोलन कारियों को  अपना समर्थन दिए थे। बीजेपी से जुड़कर वह अब भाजपायी बन गए हैं और पंजाब एसेम्बली चुनाव में वह प्रचार के लिए आगे आए हैं। कुश्ती और फिल्मों का यह पहलवान अब राजनीति के रिंग में कैसे कैसे पैतरे दिखाता है, देखने वाली बात होगी।

publive-image

Advertisment
Latest Stories