/mayapuri/media/post_banners/d47b83740f827fd1fcbc222b3e1b6fbd267e6ab37b4fef7a10028a454bb7b544.jpg)
उर्वशी रौतेला के माँ के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक एक्ट्रेस अंकिता सिंह ने लिखित शिकायत दर्ज किया। पुलिस के अनुसार अभिनेत्री अंकिता सिंह ने मीरा रौतेला से फ्लैट रेंट पर लिया था। दिसम्बर 22 तारीख को अंकिता का अग्रीमेंट खत्म हुआ। इससे पहले ही मीरा ने अंकिता को फ्लैट खाली करने के लिए बोला था लेकिन अंकिता ने फ्लैट खाली नही किया।
/mayapuri/media/post_attachments/d38517b2de294e1dcfaf00ed78d54c71c6a12cfc56f3c57f933a797995e3c49e.jpg)
अंकिता ने बताया कि उनके अग्रीमेंट खत्म होने से पहले ही 3 महीने से परेशान कर रही थी, इतना ही नही मीरा ने कॉल करके गालीगलौज और धमकी देने लगी।
/mayapuri/media/post_attachments/9f77bb68651c443a9d323944fc4616e86e25804c172ba02c7eff2e6651e77b15.jpg)
'मैं मीरा को बताया कि दूसरे फ्लैट मिलने के बाद फ्लैट खाली कर दूंगी, लेकिन मीरा मुझे रोज कॉल करके धमकी देने लगी। मैं जब शूटिंग के लिए बाहर गई तभी मीरा ने फ्लैट में ताला लगा दिया। और अभी तक नाही मेरा डिपॉजिट वापास किया नाही मेरा समान दिया,' अंकिता ने बताया।
/mayapuri/media/post_attachments/0e26cd17fac70602f06a4ef45b5df15d8798c877cd1bc59319baf32f59748842.jpg)
पिछले चार दिन से अंकिता दर दर भटक रही हैं, आज उनके पास नही सोने के लिए घर हैं नही पहनने के लिए कपड़े। ओशिवारा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अंकिता द्वारा दिया गया लिखित शिकायत मिला है। आगे की जांच शुरू हैं। जांच के बाद उचित करवाई किया जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/2adb8973b4f627e2885074766736fa72c3857dfc40a10c3d5be7feae15ee3bb3.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)