Advertisment

हैप्पी बर्थडे अन्नू कपूर

New Update
हैप्पी बर्थडे अन्नू कपूर

बॉलीवुड एक्टर और रेडियो और टीवी प्रस्तोता अन्नू कपूर का जन्म 20 जनवरी 1956 को भोपाल मध्यप्रदेश के एक बहुत ही प्रतिभाशाली परिवार में हुआ था। उनके पिता मदनलाल कपूर पंजाबी थे और उनकी माँ कमला बंगाली थी।  उनके पिता एक पारसी थिएटर कम्पनी चलाते थे, जो शहर-शहर जा-जाकर गली नुक्कड़ पर परफॉर्म करती थी।  उनकी माता एक कवियत्री और क्लासिकल नृत्य में पारंगत थीं।  दादाजी डा.कृपा राम कपूर बिर्टिश आर्मी में डॉक्टर के पद पर कार्यरत थे।  उनकी दादी गंगा राम कपूर एक भारतीय स्वतंत्र संग्राम सेनानी थी। अन्नू कपूर ने पीसीए की तंगी होने के कारण ज्यादा पढ़ाई नहीं की।  उनकी माँ 40 रुपैये की तन्खाव्ह पर एक स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत थी व उनके पिता के समझाने पर उन्होंने अपने पिता की थिएटर कम्पनी ज्वाइन कर ली।  उसके कुछ दिन बाद ही उन्हें दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में दाखिला मिल गया। अन्नू कपूर की दो शादियां हुई है, जिनमे एक वाइफ का नाम अनुपमा कपूर है , जिनका जन्म अमेरिका में हुआ था और अन्नू कपूर के चार बच्चे हैं , जिनमे तीन लड़के – कवन, माहिर और इवान जबकि एक बेटी अराधिता है।

publive-image

अन्नू कपूर ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी लेकिन उनकी किस्मत की गाड़ी तब बदली जब महज 22-23 की उम्र में उन्होंने एक 70 वर्षी वृद्ध का किरदार निभाया, इस नाटक को देखने मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल भी पहुंचे थे।  वह अन्नू के अभिनय से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने अन्नू को एक तारीफों भरा पत्र लिखा और मिलने को बुलाया। फिर अन्नू कपूर ने अपने हिंदी सिनेमा करियर की शुरुआत फिल्म मंदी से की और बॉलीवुड को कई यादगार फिल्मे दिन उन्होंने अपने 30 साल के अभिनय करियर में कई हिंदी फिल्मों, और टीवी सीरियल्स में काम किया। उन्हें हिंदी फिल्म विक्य डोनर में डा. चड्ढा की बेहतरीन भूमिका अदा करने के लिए उन्हें फिल्मफेयर और नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका हैं।अन्नू कपूर की अब तक की कुछ खास फिल्मे हैं मंडी (1983), बेताब (1983), मशाल (1984), उत्सव (1984), दामुल  (1985), अर्जुन (985), मिस्टर इंडिया (1987), तेज़ाब (1988), गुनाहों का फैसला (1988), दी परफेक्ट  मर्डर (1988), दोस्त (1989), चालबाज़ (1989), घायल (1990), जमाई राजा (1991), हम (1991), पायल (1992), वक़्त हमारा है (1993), डर (1993), द्रोहकाल (1994), अर्जुन पंडित (1999), कच्चे धागे  (1999), ऐतराज़ (2004), विक्की डोनर (2012), यमला पागल दीवाना 2 (2013), धर्म संकट में  (2015) आदि और अभी हाल ही में वो सुपरहिट फिल्म जॉली एलएलबी 2 (2017) में भी दिखाई दिए व इसी साल उनकी एक और फिल्म आ रही है 'मंगल हो' इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मों के कई टीवी शोज़ में बतौर प्रस्तोता काम किया है।  फिलहाल वह 92.7 पर शो सुहाना सफर विद अन्नू सिंह होस्ट कर रहे है।  यह एक डेली शो है। या शो की टैगलाइन हैं-फ़िल्मी दुनिया की कही अनकही कहानियां।

publive-image

Advertisment
Latest Stories